ब्रिटेन में जब से कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है तब से पूरी दुनिया में इसकी देहसत और ज्यादा बढ़ गई है। नए स्ट्रेन का खौफ देते हुए भारत सरकार ने 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भारत में ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइटों को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं इसी बीच लंदन से भारत आए 7 पैसेंजर्स कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद से कोरोना के नए स्ट्रेन के भारत पहुंचने का डर सताने लगा है। बता दें कि 21 दिसंबर के दिन सोमवार की रात को 266 पैसेंजर्स और फ्लाइट क्रू मेंबर्स को लेकर लंदन की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। लदंन से दिल्ली पहुंची इस फ्लाइट में 5 पैसेंजर्स 5 कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है।
ऑफिसर्स के बताए अनुसार इन लोगों के सैंपल को जांच के लिए नेशनल सेंटर पर डीजीज कंट्रोल यानी NCDC को भेज दिया गया है। इससे ये पता लगाया जाएगा कि इन 5 में से कहीं कोई पैसेंजर नए कोरोना स्ट्रेन से तो संक्रमित नहीं है। इसके अलावा मेडिकल डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने बताया कि UK से कोलकाता पहुंचने के बाद 2 और पैसेजर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ऑफिसर्स ने ये भी बताया कि रविवार की रात को लंदन से एक फ्लाइट 222 पैसेंजर्स को लेकर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी NSCBI पर पहुंची थी।
बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए भारत सरकार ने लंदन से आने वाले सभी पैसेंजर्स को 7 दिन के क्वांरटाइन में रहने को कहा है। इस दौरान इन लोगों के कोरोना टेस्ट की मॉनिटरिंग का जाएगी। जिसके बाद क्वारंटाइन के 6वें दिन फिर से इन लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा, और टेस्टिंग की ये सारी जिम्मेदारी इन लोगों के राज्य सरकार की होगी।