‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने एस. श्रीसंत के रिटायरमेंट पर दी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) बीते काफी समय से लाइमलाइट में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था। उनकी रिटायरमेंट को लेकर अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की प्रतिक्रिया सामने आई है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंस्टाग्राम के जरिए श्रीसंत के लिए एक उत्साह बढ़ाने संदेश लिखा है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंस्टाग्राम पर लिखा,“हमेशा आपको बहुत सारे स्किल वाले प्रतिभाशाली गेंदबाज के रूप में रेट किया। कई वर्षों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एस श्रीसंत (Sachin Tendulkar) को बधाई। आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।”

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते सुर्खियों में रहे हैं श्रीसंत

srisant2

आईपीएल साल 2013 में कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त पाए जाने पर केरल से ताल्लुक रखने वाले इस तेज गेंदबाज पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। मगर साल 2020 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध की अवधि को घटाकर 7 साल कर दिया था। प्रतिबंध की अवधि पूरी करने के बाद श्रीसंत (Sreesanth) ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी।

भारत के लिए T20 और वनडे विश्व कप जीत का हिस्सा रहे हैं श्रीसंत 

srisanth

श्रीसंत भारत की तरफ से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप और आईसीसी वनडे विश्व कप जीत का हिस्सा रहे हैं। साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उन्होंने पाकिस्तान के misbah-ul-haq का कैच पकड़ कर भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके इस कैच को शायद ही कोई भुला पाए।

श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के दौरान 27 टेस्ट 53 वनडे और 10 T20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने कुल 169 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा श्रीसंत आईपीएल में कोची टस्कर्स केरल, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। श्रीसंत ने 44 आईपीएल मुकाबले खेलकर 40 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy : 9 साल बाद श्रीसंत ने हासिल किया विकेट, भावुक होकर पिच को लेटकर किया प्रणाम; देखें वीडियो