Lowest Score in Cricket: सिर्फ 8 रन पर आउट हुई पूरी टीम, महज 7 गेंद में विरोधी टीम ने जीता मैच

Lowest Score in Cricket: टी20 प्रारूप के आगमन के साथ क्रिकेट मैच का प्रारूप दिन पर दिन छोटा हो गया हैं। पर कुछ ऐसा हुआ जो एकदम चौंकाने वाला था।

संयुक्त अरब अमीरात की महिला अंडर -19 टीम ने शनिवार को उल्लेखनीय रूप से अपनी विपक्षी टीम को मात्र आठ रन पर आउट दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मात्र सात गेंदों में उस लक्ष्य का पीछा भी कर लिया।

मैच शुरू होते ही हुआ खत्म, यूएई ने मात्र 1.1 ओवर में जीत मैच

images 11 1

महिला अंडर -19 टी 20 विश्व कप के लिए एक क्वालीफायर मैच में ये चौंकाने वाला मैच शुरू होते ही खत्म हो गया, यूएई की सीमर माहिका गौर ने केवल 2 रन देकर पांच विकेट लेकर नेपाल के बल्लेबाजी क्रम को तोड़ दिया। जिसके बाद यूएई की सलामी बल्लेबाज तीर्थ सतीश और लावण्या केनी ने 1.1 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की।

नेपाल के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले हुए आउट

download 1 1

नेपाल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन केवल 8.1 ओवर ही चल सका, जिसमें उसके छह बल्लेबाज बिना स्कोर किए ही आउट हो गए। संयुक्त अरब अमीरात की इंधुजा नंदकुमार ने भी नेपाल की मुश्किल बढ़ाते हुए तीन विकेट चटकाए थे। समायरा धरनिधरका ने मैच की अपनी एकमात्र गेंद से 1 विकेट लिया।

अपना पहला मैच 79 से जीता था नेपाल ने

U19 महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर नेपाल, यूएई, थाईलैंड, भूटान और कतर के बीच खेला जा रहा है। जिसमें विजेता को 2023 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में उद्घाटन प्रतियोगिता में जगह बनाने का अवसर मिलेगा। नेपाल ने कतर के खिलाफ अपना पहला गेम 79 रनों से जीता था।

2017 में स्टेट के बीच हुए मैच में नागालैंड ने बनाए थे केवल 2 रन

2017 में,नागालैंड की टीम 50 ओवर के आधिकारिक मैच में दो रन पर आउट हो गई थी। जब ओपनर मेनका ने नागालैंड महिला अंडर -19 के लिए एक रन बनाया था और दूसरा वाइड था। ये मैच उन्होंने केरल के खिलाफ खेला था।

महज 21 रन स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी तुर्की

अगर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टी-20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर को लेकर बात करें तो यह रिकॉर्ड तुर्की के नाम रहा है। दरअसल तुर्की की पुरुष टीम ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ महज 21 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। ये रिकॉर्ड 30 अगस्त 2019 को बना था।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और सौरव गांगुली में कौन है बेहतर कप्तान? वीरेंद्र सहवाग ने दिया यह जवाब