इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 6 विकेट से हराया।
एक बदलाव के साथ उतरी लखनऊ की टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया, जिससे मनीष पांडे के स्थान पर कृष्णप्पा गौतम को लाया गया।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हुए थे तीन बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए, टिम सेफर्ट के बदले डेविड वार्नर आए और खलील अहमद के स्थान पर एनरिक नॉर्टजे आए, जबकि मनदीप सिंह ने सरफराज खान के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई।
पृथ्वी शॉ ने किया अद्भुत बल्लेबाजी प्रदर्शन
Prithvi Shaw was batting on a different surface for Delhi Capitals.
The rest of his teammates managed just 82 off 86 between them.#IPL2022 pic.twitter.com/T7RokvtJAx
— Wisden (@WisdenCricket) April 7, 2022
डीसी के लिए पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल साबित हुआ, इसके बावजूद पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाने की अद्भुत क्षमता और कौशल दिखाया। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी आक्रमण को बैकफुट पर धकेल दिया। वह कृष्णप्पा गौतम का शिकार बने।
क्विंटन डि कॉक ने खेली शानदार पारी
Quinton de Kock’s runs the key difference in a tight game which young star Badoni finishes with a six! #LSGvDC #IPL2022
👉 https://t.co/Uj50fIDWbn pic.twitter.com/eDc3gUhTZx
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 7, 2022
वहीं लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के बल्ले से आए। उन्होंने टीम के लिए 80 रन बना टीम की जीत की कहानी लिखी।
ऑरेंज कैप : नंबर दो पर पहुंचे डि कॉक, शीर्ष पांच में 3 लखनऊ के खिलाड़ी
Quinton de Kock jumped to the 2nd spot in the Orange Cap race after his match-winning knock of 80 against Delhi Capitals.#Cricket #CricTracker #QuintondeKock #OrangeCap #IPL2022 #LucknowSuperGiants #LSGvDC #DCvsLSG #DCvLSG #IPL pic.twitter.com/jfoyx5h8vG
— #IPL2022 #IPL#IPLT20 #IPLAuction #TATAIPLAuction (@IPLScore_2022) April 7, 2022
क्विंटन डी कॉक इशान किशन के बराबर 149 रनों के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल 4 मैचों में 132 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि उनके एलएसजी टीम के साथी दीपक हुड्डा 150 रनों के साथ पांचवे स्थान पर है।
पर्पल कैप : कुलदीप यादव ने टॉप 5 में बनाई जगह
Kuldeep Yadav jumped to fifth spot in the Purple Cap race following his two wickets against Lucknow Super Giants.#Cricket #CricTracker #KuldeepYadav #PurpleCap #IPL2022 #LucknowSuperGiants #LSGvDC pic.twitter.com/7yiGZSDpCr
— CricTracker (@Cricketracker) April 7, 2022
पर्पल कैप सूची में आवेश खान 7 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 6 विकेट के साथ 5वें स्थान पर हैं। जबकि टेबल में अभी भी टॉप पर उमेश यादव हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।