LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी और दोनों टीमें अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
#LSG have won the toss and they will bowl first against #DelhiCapitals
Live – https://t.co/RH4VDWYbeX #LSGvDC #TATAIPL pic.twitter.com/zZu2ohQxvx
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2022
इस सीजन में दोनों टीमों का अब तक का सफर
लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल की टीमें इस सत्र में पहली बार आमने-सामने होंगी। एक तरफ जहां लखनऊ की टीम ने अपने पिछले मुकाबले मेंसनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से धूल चटाई है। तो वही, दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 14 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
अगर बात करें दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति को अब तक लखनऊ की टीम ने तीन मुकाबले खेल कर दो में जीत हासिल की है। ऐसे में लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में 5 वें स्थान पर मौजूद है। जबकि गुजरात टाइटंस की टीम अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों को जीतकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।
देखें लखनऊ सुपरजाइंट्स की प्लेइंग इलेवन
Match 15. Lucknow Super Giants XI: KL Rahul (c), K Pandya, K Gowtham, Q de Kock (wk), E Lewis, J Holder, D Hooda, A Badoni, A Khan, A Tye, R Bishnoi . https://t.co/h7J5KcCIMl #LSGvDC #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2022
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टॉय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
देखें दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
Match 15. Delhi Capitals XI: P Shaw, D Warner, S Khan, R Pant (c/wk), R Powell, L Yadav, A Patel, S Thakur, K Yadav, A Nortje, M Rahman. https://t.co/h7J5KcCIMl #LSGvDC #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2022
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्ट्जे।
LSG vs DC पिच रिपोर्ट
लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में पिच काफी उछाल भरी नजर आने वाली। ऐसे में लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज पेस के साथ उछाल का भी प्रयोग करेंगे। अगर इस पिच की कंडीशन की बात करें तो डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहने वाली है। माना ऐसा भी जा रहा है कि मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली टीम 170 से 180 का स्कोर बनाने में सफल रहेगी।
LSG vs DC Weather Report
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान मौसम के गर्म रहने की उम्मीद है। मुकाबले के दिन यहां का तापमान अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। जबकि अगर बात करें न्यूनतम तापमान की तो ये 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
भीषण गर्मी के बीच बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम की खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर बारिश की संभावना की बात करें तो बारिश की संभावना होने के आसार ना के बराबर हैं।