IPL 2022 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले 20 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट पर 149 रनों पर रोका। बाद में क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक की बदौलत 2 गेंद शेष रहते ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर तक गया दिल्ली और लखनऊ के बीच का ये मैच
डि कॉक (52 गेंदों में 80 रन) और केएल राहुल (25 गेंदों में 24 रन) ने एलएसजी को रन चेज में स्थिर शुरुआत दी। पर बीच के ओवरों में दिल्ली ने वापसी की और मैच आखिरी ओवर तक गया। अंत में Krunal Pandya और आयुष बडोनी ने लखनऊ की जीत की कहानी लिखी।
डीसी के लिए कुलदीप यादव ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि शार्दुल ठाकुर और ललित यादव ने एक-एक विकेट लिया।
पृथ्वी शॉ ने की धुंआधार बल्लेबाजी, रही बिश्नोई का शानदार स्पेल
Fifty by Prithvi Shaw, his first in IPL 2022. A fifty in just 30 balls, a solid knock by a very fine player. pic.twitter.com/tO260f1uDI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2022
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की बाकी टीम पृथ्वी द्वारा दी गई स्टार्ट को बड़ा नहीं बना पाए। शॉ ने 34 गेंदों पर 61 रन बनाए थे। कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज खान ने क्रमश: नाबाद 39 और नाबाद 36 रन की पारी खेली पर दोनो का स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रहा। एलएसजी के लिए रवि बिश्नोई ने 22 रन देकर दो विकेट लिए जबकि कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट लिया। अवेश खान, पांड्या, जेसन होल्डर और एंड्रयू टाय के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।
IPL 2022 Points Table में दूसरे नंबर पर पहुंची लखनऊ सुपर जायंट्स
Kolkata reigns at the top as Lucknow sits second in the points table.#Kolkata #Bethive #Cricket #IndianT20League #Lucknow pic.twitter.com/OLkCsKfeJ6
— BetHive (@The_BetHive) April 7, 2022
इस परिणाम का मतलब है भी है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन की अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के साथ लखनऊ प्वाइंट टेबल (IPL 2022 Points Table) में नंबर 2 पर पहुंच गई है। KKR का नेट रन रेट लखनऊ से ज्यादा है इस कारण उनसे आगे पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर स्थित है। वहीं शीर्ष चार में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस अब भी बन हुए है। दिल्ली कैपिटल्स इस टेबल में सातवें नंबर पर है।