GT vs LSG: लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मैच को आखिर में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से अपने नाम किया।
गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला था। लखनऊ की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं थी कप्तान राहुल बिना खाता खोले आउट हुए। टीम ने केवल 29 रन पर 4 विकेट गवां दिए थे।डेब्यूटेंट आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा के अर्धशतक की मदद से लखनऊ की टीम 158 रन बना पाई।
जवाब में बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। जब उन्होंने 2 विकेट जल्दी गवां दिए। बाद में कप्तान हार्दिक पांड्या और मैथ्यू वेड ने कुछ हद्द तक पारी को संभाला, अंत में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर के बल्ले से एक आक्रमक पारी आयी जिसकी मदद से टीम ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया।
GT vs LSG के बीच खेले गए मैच में कुछ अटपटे रिकॉर्ड बने, तो वहीं हार्दिक पांड्या ने भी कई कीर्तिमान छुए। आइये डालते है आज बने रिकार्ड्स पर एक नज़र।
GT vs LSG के बीच खेले गए मैच में बने कुल 10 रिकार्ड्स
1. आज आईपीएल में दो नई टीमों के बीच (लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस) मैच खेला गया।
2. आईपीएल इतिहास में पहली बार पंड्या बंधु (हार्दिक और क्रुणाल) एक दूसरे के खिलाफ खेल रहें है।
First time Ever in the IPL – Krunal Pandya and Hardik Pandya playing Two different teams, and Krunal Pandya picked Hardik Pandya’s wicket.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 28, 2022
3. आईपीएल में पिछले 6 साल में केएल राहुल आज पहली बार डक पर आउट हुए।
4. 4 परियों में मोहम्मद शमी ने तीन बार केएल राहुल को अपना शिकार बनाया है।
5. आयुष बडोनी ने आज आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा।
Fifty in his first ever IPL match.
Fantastic debut for our young lad Ayush Badoni💙Man played so well against Rashid and Ferguson.
Long way to go young man💪#AbApniBaariHai | #GTvLSG #LSG | @LucknowIPL #AyushBadoni pic.twitter.com/UBo0TQE7z0
— Lucknow Super Giants FC (@LucknowFC) March 28, 2022
6. लॉकी फेरगुसों आईपीएल 2022 में 150 Kmph के ऊपर की गति से गेंद डालने वाले पहले गेंदबाज बने।
7. हार्दिक पांड्या ने आज आईपीएल में अपने 99 छक्के पूरे किए। 100 क्लब में पहुंचने से वह केवल 1 हिट दूर है।
8. हार्दिक पांड्या ने आज आईपीएल में अपने 100 चौके पूरे कर लिए।
9. हार्दिक पांड्या ने आज आईपीएल में 1500 रन मार्क भी पार कर लिया है।
10. डेविड मिलर ने आज आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए।