इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच टूर्नामेंट का 66 वां मुकाबला मुंबई स्थित डी वाई पाटिल एकेडमी में खेला गया।
यह मुकाबला प्लेआफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिहाज से बेहद अहम था। जिसे अंतिम गेंद पर लखनऊ की टीम ने 2 रनों से जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। लखनऊ ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 210/0 रन लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन बना सकी थी।
प्लेऑफ में पहुंची LSG
एक तरफ जहां कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला हारने के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई तो वही मैच जीतने के बाद केएल राहुल की नेतृत्व वाली लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
लास्ट की 18 गेंदों पर थी 55 रनों की दरकार
मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अंतिम 3 ओवरों में 55 रनों की दरकार थी। हालांकि वह सिर्फ 53 रन ही बना पाई। मगर इस दौरान केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया मगर वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 2 चौकों की बदौलत 40 रन बनाए।
मुकाबला जीतने के लिए केकेआर की टीम को अंतिम ओवर में 21 रन बनाने थे। जबकि क्रीज पर रिंकू सिंह मौजूद थे। वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने गेंदबाजी का जिम्मा मार्कस स्टोइनिस (marks Stonis) को थमाया। स्टोइनिस के इस ओवर में 18 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी गिरे।
पढ़िए आखिरी ओवर का पूरा रोमांच
19.1 ओवर में रिंकू सिंह ने 4 रन बनाए, बीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का लगाया। अंतिम ओवर की तीसरी गेंद को भी रिंकू सिंह ने 6 रन के लिए भेजा। चौथी गेंद पर रिंकू सिंह के बल्ले से 2 रन आए। ओवर की पांचवी गेंद पर रिंकू सिंह पवेलियन लौट गए और ओवर की अंतिम गेंद पर उमेश यादव का विकेट गिरा।
लखनऊ के कप्तान के एल राहुल और डिकॉक ने बनाया इतिहास
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बगैर विकेट गवाएं स्कोरबोर्ड पर 210 रन लगाए थे। लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 140 रनों की पारी खेली। जो उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। डी कॉक के साथ केएल राहुल ने भी 68 रन बनाए। इस मुकाबले से दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा सत्र में पांच 500 रन 500- 500 रन पूरे किए।