LSG vs RCB: आईपीएल 2022 का 31 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल में खेला जा रहा है।
होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
#LSG have won the toss and they will bowl first against #RCB.
Live – https://t.co/9Dwu1D2dHE #LSGvRCB #TATAIPL pic.twitter.com/yt6MktHPyt
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2022
दोनों टीमें जीत चुकी है 4-4 मुकाबला
आपको बताते चलें कि आज के मुकाबले में आमने-सामने होने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम में अब तक कुल 6-6 मुकाबले खेल कर 4-4 मैच जीत चुकी है। वहीं दोनों टीमों को अब तक के सफर में दो-दो हार का स्वाद चखने को मिला है।
बात करनी अगर दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति की तो लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम आठ अंक लेकर(+0.296) पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 8 अंकों(+0.142) के साथ चौथे स्थान पर है। आज के मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
दोनों टीमों में मौजूद है स्टार प्लेयर
आज लखनऊ और बेंगलूर के बीच खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों में एक से एक बड़े खिलाड़ी मैदान पर दिखाई देंगे। जो कुछ ही क्षणों में मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।
बात करें अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तो इस टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डू प्लेसिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है। वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक,जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस जैसे मैच जिताऊ प्लेयर हैं।
A look at the Playing XI for #LSGvRCB
Live – https://t.co/9Dwu1D2dHE #LSGvRCB #TATAIPL https://t.co/e7niflFUFT pic.twitter.com/4EHAtC3rvt
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन) केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज