LSG vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, निकोलस पूरन ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 15वें मुकाबले में लखनऊ और बेंगलुरु के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। आखिर में लखनऊ की टीम ने मुकाबले को 1 विकेट से अपने नाम कर लिया।

LSG vs RCB के बीच मैच में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड

1. विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़ के बाद सभी मौजूदा आईपीएल टीमों के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

2. आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

61 – डेविड वार्नर
51 – विराट कोहली*
51 – शिखर धवन
43 – एबी डिविलियर्स

3. विराट कोहली के नाम एक ग्राउंड में टी 20 में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर है। उनके नाम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 फिफ्टी प्लस स्कोर है। आज उन्होंने एलेक्स हेल्स की बराबरी की।

4. टी20 में एक जगह पर सबसे ज्यादा छक्के:

क्रिस गेल – 151, एम चिन्नास्वामी
क्रिस गेल – 138, शेरे बांग्ला
विराट कोहली – 123, एम चिन्नास्वामी
एबी डिविलियर्स – 120, एम चिन्नास्वामी

5. एक पूरी पारी के पावरप्ले में विराट कोहली द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन:

2023 में 42 * बनाम एलएसजी
36 * बनाम डीसी 2018 में
36 * बनाम 2018 में आरआर
35 * बनाम डीसी 2011 में

6. आईपीएल के एक मैच में 15 छक्के सबसे ज्यादा जड़ने वाले टीम

6 बार – आरसीबी*
6 बार – सीएसके
6 बार – केकेआर
2 बार – एमआई
2 बार – पीबीकेएस
2 बार – आरआर
2 बार – डी.सी
1 बार – एलएसजी

7. आईपीएल के अपने पहले ओवर में 2+ विकेट लेने वाले आरसीबी के गेंदबाज

डिलन डु प्रीज़ – 2 बनाम एमआई 2009 में
पवन नेगी – 2 बनाम डीसी 2017 में
वेन पार्नेल – 2 बनाम 2023 में एलएसजी

8. निकोलस पूरन ने आज आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक बनाया। उन्होंने केवल 15 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

9. निकोलस का ये अर्धशतक आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था।

केएल राहुल -14 बनाम डीसी (2018)
पैट कमिंस – 14 बनाम एमआई (2022)
यूसुफ पठान – 15 बनाम SRH (2014)
सुनील नरेन – 15 बनाम आरसीबी (2017)
निकोलस पूरन – 15

10. ये पहली बार था जब के एल राहुल को मोहम्मद सिराज ने आउट किया हो।

11. 2020 के बाद आज मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से अर्धशतक आया हैं।

12. हर्षल पटेल ने आज आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए।