हार्दिक पांड्या के भाई ने गेंद के बाद बल्ले से मचाया कहर, केएल राहुल की टीम को मिली शानदार जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बीते दिन खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। सनराइजर्स की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य रखा था।

जिसका पीछा करने उत्तरी लखनऊ की टीम ने सिर्फ 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। लक्ष्य का पीछा करने वाली लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 35 रन केएल राहुल के बल्ले से निकले। जबकि कुणाल पांड्या ने 34 रन बनाए इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी झटके थे।

सनराइजर्स के बड़े बल्लेबाज रहे फ्लॉप

लखनऊ की टीम ने टूर्नामेंट का दसवां मुकाबला अपने घरेलू मैदान में खेला। जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कप्तान एडन मार्क्रम 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हैरी ब्रुक केवल 3 रन ही बना पाए। टीम के सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह 31 रनों का योगदान दिया था। जबकि राहुल त्रिपाठी ने 35 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ले 16 रन। जबकि अब्दुल समद ने नवाज 21 रन बनाए।

कुणाल पांड्या का लखनऊ में रहा जलवा

मुकाबले में हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या ने सबसे पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 18 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

उन्होंने इस दौरान सनराइजर्स के अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल और एडन मार्क्रम को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 34 रनों की अहम पारी खेली।

ये भी पढ़ें :RR vs PKBS: “कोचों ने उसके पीछे बहुत काम किया..”,हार के बाद कप्तान संजू सैमसन की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

लखनऊ के लिए केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन

मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली लखनऊ की टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन केएल राहुल के बल्ले से निकले। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 31 गेंदों पर चार चौके भी लगाए थे। क्रुणाल पांड्या ने 34 रनों का योगदान दिया था। निकोलस पूरन ने 10 रन बनाए थे, काईल मेयर्स 13 रनों का योगदान दिया था। जबकि मार्कस स्टोइनिस 10 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

गौरतलब है कि लखनऊ की टीम ने मुकाबले में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा दो विकेट आदिल रशीद को मिले जिन्होंने 3 ओवर में 23 रन खर्च किए।

भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और फारुकी को एक-एक विकेट मिला। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली लखनऊ की टीम अंक तालिका में एक बार फिर से नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच गई है। उसने अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में दो जीत और एक हार के साथ कुल 4 अंक अर्जित कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें :धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे गौतम गंभीर की टीम फेल, CSK ने लखनऊ को दी 12 रनों से करारी मात