IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी ने KL Rahul पर की पैसों की बरसात, इन 2 खिलाड़ियों की भी खुली किस्मत, जानिए डिटेल

साल 2022 की आईपीएल की नीलामी फरवरी के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है। ऐसे में आईपीएल के फैंस मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई के नियमानुसार साल 2022 के आईपीएल में शामिल हो रही दो नई टीमों (अहमदाबाद और गुजरात) को नीलामी से पहले अपने तीन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने KL Rahul, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित किया जा सकता है।

kl rahul dec..3

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने भारत के सलामी बल्लेबाज KL Rahul को पहली पसंद के तौर पर टीम में शामिल किया है। इसके लिए KL Rahul को 15 करोड़ रुपए दिए जाएंगे जबकि नंबर दो के रूप में आस्ट्रेलिया के हरफनमौला स्टोइनिस को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी रवि बिश्नोई को तीसरी पसंद के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। इसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपए अदा किए जाएंगे। ऐसे में लखनऊ की फ्रेंचाइजी मेगा नीलामी मे 60 करोड़ की बकाया पर्स के साथ उतरेगी।दरअसल, साल 2022 के आईपीएल में लखनऊ की टीम पहली बार प्रतिभाग कर रही है। संजीव गोयंका की मालिकाना हक वाली यह टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है।

इस टीम को खरीदने के लिए RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस फ्रेंचाइजी ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को पहले ही बतौर मेंटर के रूप में अपने साथ जोड़ लिया है जबकि जिंबाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर कोच के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं।

KL Rahul ने तोड़ लिया था पंजाब किंग्स के साथ नाता

1 9

KL Rahul के लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की संभावनाएं बहुत पहले से ही चल रही थी। टीम इंडिया के मौजूदा कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल पिछले 2 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम की कप्तानी भी कर चुके थे।

मगर इन्होंने टीम बदलने के अपने फैसले पर अडिग रहते हुए पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने का फैसला किया था। बीते सीजन में आईपीएल की अंकतालिका में पंजाब किंग्स की टीम छठे नंबर पर रही थी। केएल राहुल ने पंजाब की कमान साल 2020 और 21 में ही संभाली थी।

अपने पहले ही आईपीएल सीजन में रवि बिश्नोई ने किया था शानदार प्रदर्शन

ravi bisnoi

लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने तीसरी पसंद के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ी रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा है। इस खिलाड़ी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। रवि बिश्नोई को साल 2020 की नीलामी में पंजाब की टीम ने दो करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा था। और इस गेंदबाज ने अपने पहले ही आईपीएल में 12 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थी।

अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को कर चुकी है साइन

ghghgh

आईपीएल की दूसरी नई टीम अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान और भारत के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है। खबरों की माने तो खराब फिटनेस की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs एमएस धोनी vs सौरव गांगुली: टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में किसकी कप्तानी रही ज्यादा बेहतर