आईपीएल 2023 में 16 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आखिरी ओवर तक मैच का रोमांच बरकरार रहा और अंत में लखनऊ टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए बाजी मारी और मुंबई को 5 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 19वें ओवर तक मैच में बनी हुई थी।
उस वक्त तक किसी ने नहीं सोचा था का मुंबई इंडियंस के लिए ये मुकाबला जीतना कठिन होगा, हालांकि आखिरी ओवर में पूरी बाजी पलट गई। इस जीत के असली हीरो 24 साल के तेज गेंदबाज मोहसिन खान हैं।
ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम ने जिसे बनाया हीरा, अब वो बल्ले से मचा रहा तबाही, 65 गेंद में ठोक दिए 103 रन
आखिरी ओवर में पलटी बाजी
दरअसल मुंबई इंडियंस की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। उस दौरान लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने मोहसिन को गेंद थमाई। वहीं दूसरी तरफ स्ट्राइक पर कैमरन ग्रीन और नॉनस्ट्राइक छोर पर टिम डेविड मौजूद थे।
मगर मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक दिया। मोहसिन ने इस ओवर में महज 5 ही रन दिए और पूरी मैच ही पलट दिया और लखनऊ टीम ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया।
बात अगर मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की करें तो मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए, हालांकि आखिर में टिम डेविड क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 19 गेदों पर 32 रनों की पारी खेली, लेकिन इस शानदार पारी के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ की तरफ से यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका।