IPL 2023: दिल्ली के खिलाफ ऐसे नजर आ सकती है लखनऊ की प्लेइंग 11, इस मैच विनर खिलाड़ी को मिल सकता मौका

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का बिगुल बज चुका मे हैं। एक तरफ जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस(GT) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और इसमें गुजरात की टीम को जीत मिली तो वही इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच लखनऊ में खेला जाना है।

पिछले सत्र में केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। ऐसे में टीम के फैंस इस बार भी टीम से अच्छे प्रदर्शन की आस लगा रहे हैं।

पहले मुकाबले से पहले ही संकट से घिर गई है लखनऊ सुपरजाइंट्स

लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम) में खेले जाने वाले मुकाबले में क्विंटन डी कॉक और मोहसिन खान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। मोहसिन खान अनफिट बताए जा रहे हैं।

क्विंटन डी कॉक (Quinton de kock) के प्लेइंग इलेवन में न रहने पर केएल राहुल (KL Rahul) के लिए अपना ओपनिंग पार्टनर ढूंढना काफी तनाव भरा काम होगा। पिछले सत्र में राहुल और डिकॉक में टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

यह मैच विनर खिलाड़ी करेगा राहुल के साथ पारी की शुरुआत

आपको बताते चलें लखनऊ सुपरजाइंट्स की फ्रेंचाइजी ने इस बार पिछले साल मिनी नीलामी में 16 करोड़ की बड़ी राशि देकर कैरीबियन टीम के दिग्गज खिलाड़ी निकोलस पूरन को अपने साथ जोड़ा था। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए यह खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन करता है लेकिन अब जब टीम में क्विंटन डी कॉक नहीं होंगे तो इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी पारी की शुरुआत का जिम्मा दे सकती है।

तो दूसरी तरफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए टीम मैनेजमेंट धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को आजमा सकती है जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आयुष बडोनी का नाम लगभग फिक्स है। ऐसा इसलिए क्योंकि आयुष ने पिछले सत्र में लखनऊ की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें :अगर इस प्लेइंग-11 के साथ उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स तो IPL 2023 जीतने की बनेगी सबसे प्रबल दावेदार

इनके कंधों पर होगा गेंदबाजी का भार

लखनऊ की टीम में साल 2023 के आईपीएल के लिए रोमारियो शेफर्ड और कुणाल पांड्या के अतिरिक्त मार्कस स्टोइनिस हरफनमौला खिलाड़ी के तौर जगह बनाए हुए हैं।

जबकि तेज गेंदबाजी का जिम्मा आवेश खान और मार्क वुड के कंधो पर होगा। जबकि चोट के कारण मोहसिन खान आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं। तो दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम में अमित मिश्रा के अतिरिक्त रवि बिश्नोई शामिल हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसी हो सकती है लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, रोमारियो शेफर्ड, आवेश खान अमित मिश्रा और मार्क वुड।

ये भी पढ़ें :40 साल के धाकड़ स्पिनर पर गौतम गंभीर ने लगाया बड़ा दांव, अब ऐसे नजर आ रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम