इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 20वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है।
केएल राहुल ने जीता टाॅस
🚨 Toss Update from Wankhede 🚨@klrahul11 has won the toss & @LucknowIPL have elected to bowl against @rajasthanroyals.
Follow the match 👉 https://t.co/8itDSZ2mu7#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/Y5DrP9eILK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
Rajasthan Royals में दो बड़े बदलाव-
Rajasthan Royals में दो बदलाव हुआ है। नवदीप सैनी की जगह कुलदीप सेन और यशस्वी जायसवाल की जगह रस्सी वैन डेर डूसन को मौका मिला है।
Lucknow Super Giants की टीम में भी दो बड़े बदलाव
Match 20. Lucknow Super Giants XI: KL Rahul (c), K Pandya, K Gowtham, Q de Kock (wk), M Stoinis, J Holder, D Hooda, A Badoni, A Khan, D Chameera, R Bishnoi . https://t.co/8itDSZkvIf #RRvLSG #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2022
Lucknow Super Giants की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। लुईस और एंड्रयू टाय की जगह मार्क्स स्टोयनिस और दुसमंथा चमिरा को मौका मिला है।
ऐसा रहा दोनों टीमों का अब तक प्रदर्शन
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 के इस सीजन में अब तक 4 मैच खेल चुकी है। इसमें लखनऊ की टीम ने 3 मुकाबलें में जीत हासिल की है, हालांकि एक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा अगर इस सीजन के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो अब तक राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 2 मुकाबले मेंं जीत हासिल की है।
जानिए पिच का हाल
लखनऊ और राजस्थान के बीच मुकाबले के रान अगर वानखेड़े पिच पर बात किया तो यहां पर अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन गेंद पुरानी होने से बल्लेबाज़ी करना आसान हो जाएगा। वहीं ओस का असर रहेगा। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
ये रही Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
ये रही Lucknow Super Giants की प्लेइंग इलेवन– केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।