DC vs LSG: लखनऊ ने दिल्ली को 6 रन से दी मात, राहुल के बाद छाए मोहसिन खान, देखें पूरा स्कोरकार्ड

IPL 45th Match, DC vs LSG: : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को खेले गए 45 वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 रनों से मात दी है।

लखनऊ सुपरजाइंट्स की इस शानदार जीत में टीम के कप्तान केएल राहुल (77 रन), दीपक हुड्डा (52 रन) और गेंदबाज मोहसिन खान ने (16/4 विकेट) अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी के दौरान एक चौका और 3 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके।

दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने भी उनका अच्छा साथ दिया कुलदीप यादव ने 8 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 44 रनों की शानदार पारी खेली और मिचेल मार्श ने भी 37 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए शार्दुल ठाकुर के मुकाबले में 3 विकेट अपने किए। हालांकि वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके।

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेलकर अपनी 7 वीं जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स को नीचे की ओर धकेल कर दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है।

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के अब कुल 14 अंक हो गए हैं। उससे आगे अब सिर्फ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम है जिसने अब तक 9 मुकाबले खेलकर 8 जीत के साथ कुल 16 अंक अर्जित किए हैं।

सस्ते में पवेलियन लौटे दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी, इन खिलाड़ियों ने संभाला

David Warner

लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) द्वारा दिए गए 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने शुरुआती दोनों विकेट 13 रन के कुल योग पर गंवा दिए थे। पहला विकेट टीम के 5 रन के कुल योग पर पृथ्वी शाॅ (5) के रूप में गिरा और टीम का दूसरा विकेट डेविड (3) वॉर्नर के रूप में तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर गिरा।

इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श (Michel Marsh) ने दिल्ली कैपिटल्स को संभालते हुए 20 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 185 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए। इन्हें कृष्णप्पा गौथम (krishnappa Gautham) ने अपना शिकार बनाया।

Rishabh Pant

दूसरी तरफ टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मोहसिन खान का शिकार बनने से पहले 30 गेंदों का सामना करके 7 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 44 रनों की शानदार पारी खेली। और रोवमैन पावेल ने 21 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। इन्हें भी मोहसिन खान ने अपना शिकार बनाया।

लखनऊ के मोहसिन खान ने जड़ा विकेटों का चौका

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स के मोहसिन खान ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

लखनऊ के इस गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (3 रन), कप्तान ऋषभ पंत (44 रन),रोवमैन पावेल (35रन) और शार्दुल ठाकुर (1 रन) को अपना शिकार बनाया। दूसरी तरफ लखनऊ के लिए मुकाबले में दुशमंथा चामीरा ने, रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम ने 1-1 विकेट लिया।

LSG ने रखा था DC के सामने 196 रनों का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग के 45 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने कप्तान केएल राहुल (77) और दीपक हुड्डा (52) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य रखा था। लखनऊ की टीम ने 195 रन बनाने के दौरान अपने तीन विकेट भी गंवाए थे।

LSG के लिए केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने लगाया शतक

KL Rahul

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 150.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 77 रन बनाए थे। जबकि नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे दीपक हुड्डा (Deepak hudda) ने 34 गेंदें खेलकर 6 चौके और 1 छक्के की बदौलत 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वहीं, इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock ) में 23, स्टोइनिस ने नाबाद 17 और कुणाल पांड्या ने नाबाद 9 रन बनाए थे।

LSG के तीनों विकेट गए शार्दुल ठाकुर के खाते में

इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 3 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 195 रन लगाए थे। खास बात यह है कि इस मैच में जो तीन विकेट लखनऊ की टीम ने खोए थे, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 40 रन के एवज में अपने नाम किए थे।

दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी गेंदबाज मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सका। जबकि लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: केएल राहुल ने तोड़ा बड़ा रिकाॅर्ड, इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे निकले