LSG vs PBKS: IPL 2022 का 42वां मुकाबला (Lucknow Super Giants (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 20 रन से हरा दिया।
20 रन से जीता Lucknow Super Giants
That’s that from Match 42.@LucknowIPL win by 20 runs and add two more points to their tally.
Scorecard – https://t.co/H9HyjJPgvV #PBKSvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/dfSJXzHcfG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2022
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 15 गेंद पर महज 5 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि मंयक अग्रवाल ने कुछ अच्छे शाॅट्स खेले, लेकिन 17 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जॉनी बेयरस्टो 28 गेंद पर 32 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
उन्होंने इस दौरान 5 चौके लगाए। हालांकि इसके बाद पंजाब किंग्स की तरफ से कोई और बल्लेबाज कुछ खास बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं दिखा सका और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी।
20 ओवर में लखनऊ सुपरजायंट्स ने बनाए थे 153 रन
इससे पहे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही थी और उसने 13 रनों के स्कोर पर कप्तान केएल राहुल का विकेट गंवा दिया। केएल राहुल 11 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दीपक हुड्डा और क्विंटन डिकॉक ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिती में ले जाने की कोशिश की।
क्विंटन डिकॉक 37 गेंद पर 46 रन और दीपक हुड्डा 28 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा क्रुणाल पंड्या 7 रन, आयुष बदोनी 4 रन और मार्कस स्टोइनिस महज 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जेसन होल्डर 8 गेंद पर 11 रन और दुष्मंता चमीरा 10 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाई।
पंजाब किंग्स की तरफ से कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राहुल चाहर ने दो खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ये रही Punjab Kings की प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
ये रही Lucknow Super Giants की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।