IPL 2023: काइल मेयर्स की तूफान के आगे फिकी पड़ी डेविड वाॅर्नर की फिफ्टी, लखनऊ ने दिल्ली को दी 50 रन से मात

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में मेजबान LSG ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से शिकस्त दी है। लखनऊ की टीम ने मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 194 रनों का लक्ष्य रखा था।

जिसका पीछा करते हुए दिल्ली 143 ही बना पाई। लखनऊ के लिए मुकाबले में मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जबकि आवेश खान को 2 और रवि बिश्नोई को भी 2 विकेट मिले। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ ने मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर ने अकेले किया संघर्ष

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली दिल्ली कैपिटल्स(DC) के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (Devid Warner) ने एक छोर पर डटे रहकर संघर्ष किया। वॉर्नर ने 48 गेंदों पर 56 रनों की पारी के दौरान 7 चौके लगाए। उन्होंने लखनऊ की खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली।

रिली रॉसौव ने 20 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली थी। कुछ दिनों पहले भारत के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिशेल मार्स नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शून्य पर पवेलियन लौट गए।

मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने मिलकर DC की आधी से ज्यादा टीम को लौटाया पवेलियन

लखनऊ में खेले गए मुकाबले में LSG के लिए मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए DC की आधी से ज्यादा टीम 5 से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

मार्क वुड ने कुल 5 विकेट झटके। आवेश खान ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कृष्णप्पा गौथम सबसे किफायती रहे उन्होंने चार ओवर में 23 रन खर्च किए।

ये भी पढ़ें :अगर इस प्लेइंग-11 के साथ उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स तो IPL 2023 जीतने की बनेगी सबसे प्रबल दावेदार

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में इनकी दम पर खड़ा किया था विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर लखनऊ सुपजायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 193 रनों का विशाल स्कोर लगाया था। टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन काइल मेयर्स के बल्ले से निकले।

उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के दौरान 38 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्के लगाकर 192 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। जबकि निकोलस पूरन में 21 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 36 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 12 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लखनऊ के लिए इस मुकाबले में दीपक हुड्डा ने 18 गेंदों पर 17 रन बनाए जबकि कुणाल पांड्या ने नाबाद 15 रनों का योगदान दिया। पिछले सीजन में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आयुष बडोनी ने पहले मुकाबले में 7 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से कुल 18 रन बनाए।

दिल्ली के लिए इन गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 4 और के स्कूल में 2 विकेट, चेतन सकारिया ने 4 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खाते में भी 1-1 विकेट गया।

ये भी पढ़ें :अगर इस प्लेइंग-11 के साथ उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स तो IPL 2023 जीतने की बनेगी सबसे प्रबल दावेदार