IPL 2023 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स, नंबर 2 प्लेयर तो गौतम गंभीर का फेवरेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आईपीएल में एंट्री करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super giants) की टीम ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। मगर यह टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।

पिछले सीजन में इस टीम के खेमे में एक शानदार गेंदबाज कि साफ तौर पर कमी झलक रही थी। गेंदबाज के अलावा इस टीम में एक शानदार हरफनमौला खिलाड़ी की भी जरूरत है। ऐसी परिस्थितियों में इस बार की मिनी नीलामी में लखनऊ की टीम हर हाल में इन तीन खिलाड़ियों को अपने खेमे में करना चाहिए।

1. सिकंदर रजा (Sikandar Raza)

सिकंदर रजा (Sikandar Raza )पिछले कुछ समय पहले अपने प्रदर्शन से दुनिया के सभी दिग्गजों को प्रभावित कर चुके हैं। इसकी झलक उन्होंने आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में दिखाई थी। वे इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

इसके अलावा इस हरफनमौला खिलाड़ी के पास टीम के लिए जरूरत के समय विकेट निकालने की क्षमता है। ऐसे में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इस बार की नीलामी में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- 2 साल से मुंबई इंडियंस में डेब्यू का इतंजार, बल्ले और गेंद से मचा रहा तूफान, अब हर हाल में मौका देना चाहेंगी नीता अंबानी

इस खिलाड़ी के दमदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ की टीम इस बार आईपीएल की ट्रॉफी भी अपने नाम कर सकती है।

2. मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को इस बार उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का फैसला किया था। ऐसी में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इस खिलाड़ी पर अपनी नजरें गड़ाए हुई है। ‌

आईपीएल के पिछले सत्रों में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बीच कई बार बड़ी बड़ी साझेदारी हुई हैं। जिनकी बदौलत पंजाब की टीम जीत दर्ज करने में भी सफल हुई है।

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी बनाने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम मयंक अग्रवाल को भी खरीद कर अपनी टीम से जोड़ना चाहेगी। इसके अलावा लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने भी कई दफा इस प्लेयर की तारीफ कर चुके हैं।

3. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की मिनी नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2022 के आखिर में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को रिलीज करने का फैसला किया था। इसके बाद जयदेव उनादकट घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।

विजय हजारे ट्रॉफी में उनके नाम पर सर्वाधिक विकेट दर्ज थे। इसके अलावा उन्होंने ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को परेशान किया था। इस खिलाड़ी को लंबे अंतराल बाद भारतीय टेस्ट टीम के लिए बुलावा आया है।

उनकी हालिया प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इस बार की नीलामी में इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेल सकती है।

ये भी पढ़ें :मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई का बुलावा, टीम में ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह