IPL Auction: लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पूरा किया स्क्वायड, जानिए किन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा; देखें लिस्ट

बीसीसीआई द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली दुनिया की सबसे बहुचर्चित T-20 क्रिकेट लीग यानी कि आईपीएल के दो दिनी मेगा ऑक्शन का समापन हो गया है।

मेगा ऑक्शन के आखिरी दिन रविवार को उत्तर प्रदेश की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) ने मेरठ के करण शर्मा, कानपुर के अंकित राजपूत और संभल के मोहसिन खान सहित कुल 18 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) ने मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट के जरिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल, युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया था। ऐसे में अब लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम कुल 21 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शमिल किया गया।

ड्राफ्ट के जरिए इन खिलाड़ियों को लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) ने जोड़ा

KL Rahul

केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टॉयनिस (9.2 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये)।

1-क्विंटन डी कॉक

Quinton de Kock

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) की टीम में 6.75 करोड़ की बड़ी रास देकर खरीदा है। ये अफ्रीकी खिलाड़ी 2 करोड़ रुपए वाली बेस प्राइस वाली कैटेगरी में शामिल था।

2-अंकित राजपूत

ankit rrajput

साल 2022 के मेगा ऑक्शन में अंकित राजपूत बेस प्राइस 20 लाख था। जिन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) की टीम ने 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है।

3-जेसन होल्डर

Jason Holder

विंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर का मेगा ऑक्शन 2022 में डेढ़ करोड़ रुपए आधार मूल्य था। जिन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) की फ्रेंचाइजी ने 8.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा है।

4-दीपक हुड्डा

dipak hudda

भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा का मेगा नीलामी में आधार मूल्य 75 लाख रुपए था। जिनको लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) की फ्रेंचाइजी ने 5.75 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में जोड़ा है।

5-मनीष पांडे

5

मनीष पांडे भारत के दिग्गज बल्लेबाज हैं। उनका साल 2022 की मेगा नीलामी में आधार मूल्य एक करोड़ कृपया था। आईपीएल में पहली बार कदम रख रही लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने मनीष पांडे 4.60 करोड़ की बड़ी राशि में अपने नाम किया है।

6-आवेश खान

awesh khan...1

आवेश खान भारतीय क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी का साल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए आधार मूल्य था। आवेश खान को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 10 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा।इसी के साथ आवेश खान आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

7-कुणाल पांड्या

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कुणाल पांड्या को लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) ने 8.25 करोड़ रुपयों में खरीदा है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।

8-मार्क वुड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का आईपीएल साल 2022 की मेगा नीलामी में बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था। इस अंग्रेज खिलाड़ी को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 7.50 करोड़ में खरीदा है।

9-कृष्णप्पा गौथम

भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौथम को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 90 लाख देकर टीम में टीम में शामिल किया है। इस युवा खिलाड़ी का मेगा नीलामी में आधार मूल्य 50 लाख रुपए था।

10-दुष्मांथा चमीरा

श्रीलंका के फास्ट बॉलर दुशमंथा चमीरा का साल 2022 की मेगा नीलामी में आधार मूल्य 50 लाख रुपए था।इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 2 करोड़ों रुपए में खरीदा है।

11-करण शर्मा

इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। करन शर्मा का बेस प्राइस 20 लाख है। करण शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं।

12-मनन वोहरा

मनन वोहरा ने राजस्थान रायल्स टीम से आइपीएल में खेले हैं। अबकी बार यह खिलाड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए आईपीएल खेलता नजर आएगा। इन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने इनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा है।

13-शहबाज नदीम

टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले शाहबाज नदीम को लखनऊ की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा।

14-काइल मायर्स

वेस्टइंडीज के काइल मायर्स को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 50 लाख रुपये में टीम में जोड़ा है। अब यह कैरेबियाई खिलाड़ी लखनऊ की टीम का हिस्सा होगा।

15-मोहसिन खान

उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले मोहसिन खान को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख में खरीदा है। 20 लाख के बेस प्राइस वाले मोहसिन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलते नजर आ चुके हैं।

16-आयुष बदोनी

दिल्ली के आयुष बदोनी दाहिने हाथ के हाथ के युवा बल्लेबाज हैं। आयुष को लखनऊ सुपरजाइंट् ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा है।

17.  एविन लुईस

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में एविन लुईस को खरीदा।

18. मयंक यादव 

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) ने 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में मयंक यादव को खरीदा।