आईपीएल 2023 के 26 वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से परास्त करके शानदार जीत हासिल की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 144 रन ही बनाए। ऐसे में उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पिछले मुकाबले में हार झेलने वाली लखनऊ की टीम जीत की राह पर लौट आई है।
सलामी बल्लेबाजी के अलावा राजस्थान के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा मिली 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 35 गेंदों पर 44 रन जबकि जोस बटलर ने 41 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली थी।
इन दोनों के अतिरिक्त देवदत्त पादिक्कल ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए थे जबकि रियान पराग 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इन बल्लेबाजों के अतिरिक्त राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज ढंग की बल्लेबाजी नहीं कर पाया और टीम लक्ष्य से 14 रन पीछे रह गई।
लखनऊ की जीत में गेंदबाजों ने निभाई अहम भूमिका
मुकाबले में लक्ष्य का बचाव करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 ओवर में केवल 25 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उनके अतिरिक्त मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट प्राप्त किए थे।
इन दोनों गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ की टीम राजस्थान को लक्ष्य की प्राप्ति से पहले ही रोकने में कामयाब रही। नवीन उल हक ने भी बेहतर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए थे। रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 25 रन खर्च किए थे जबकि अमित मिश्रा ने 2 ओवर में 15 रन दिए थे।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद छलका कप्तान एडन मार्करम का दर्द, बताया SRH से कहां हुई चूक
लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए काइल मेयर्स का शानदार अर्धशतक
मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम स्कोरबोर्ड पर बहुत अधिक रन नहीं लगा पाई लेकिन उसने
टीम के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स कि शानदार 51 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 154 रन लगाए थे।
इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक लगाया था। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 39 रन मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 21 रन और निकोलस पूरन ने 20 गेंदों पर 29 रनों की शानदार पारी खेली थी।
केएल राहुल के इस मास्टरस्ट्रोक के दम पर जीती लखनऊ
155 रनों के लक्ष्य का पीछा जब राजस्थान कर रही थी तो उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा नहीं लग रहा था वो मैच गंवा देगी, लेकिन आखिरी ओवर में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल का समझदारी भरा फैसला रंग ले आया।
दरअसल कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में मार्क वुड की जगह नवीन उल हक को मौका दिया था। नवीन उल हक ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट चटका। वहीं इसके अलावा तीन विकेट आवेश खान और एक विकेट मार्कस स्टोइनिस को मिला।
राजस्थान रॉयल्स के लिए इन्होंने की थी शानदार गेंदबाजी
मुकाबले में पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट आर अश्विन ने लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च करके दो खिलाड़ियों को आउट किया। ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 16 रन देकर एक सफलता अर्जित की। संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को भी एक-एक विकेट मिला था।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: SRH की हार के बाद प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, मुंबई इंडियंस ने लगाई लंबी छलांग, देखें नई लिस्ट