क्विंटन डी कॉक 80 रन (52 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) के शानदार अर्धशतक की बदौलत Lucknow Super Giants ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है। क्विंटन डी कॉक के अलावा लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 24 रनों की (25गेंद,1चौका,1छक्का) उपयोगी पारी खेली। वहीं 22 साल के आयुष बदोनी ने अपनी टीम को छक्का मारकर मैच जिताया।
जबकि Lucknow Super Giants को कुणाल पांड्या नाबाद 19 रन और आयुष बडोनी नाबाद (10) ने छक्का लगाकर जीत की दहलीज तक पहुंचाया। वहीं, इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए और ललित यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1विकेट हासिल किया।
क्विंटन डी कॉक ने दम पर Lucknow Super Giants ने दिल्ली को दी शिकस्त
Super Giants hai hum. Jalwa hai yahan humaara! 💪
LSG beat DC by 6 wickets.#AbApniBaariHai💪#IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/8uwxIDbcAU— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 7, 2022
Lucknow Super Giants के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने Delhi Capitals के खिलाफ 52 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 2 छक्के की बदौलत 80 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। क्विंटन डिकॉक में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 1523.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
कुलदीप ने झटके 2 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने Lucknow Super Giants के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए … देकर 2 विकेट हासिल किए । इस दौरान उन्होंने राहुल (24) और क्विंटन डी कॉक (80) को पवेलियन भेजा।
पृथ्वी शॉ ने जमाया अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 179.41 की स्ट्राइक रेट से 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में स्कोरबोर्ड पर 149 रन लगा पाई थी।
ऋषभ पंत और सरफराज खान ने खेली उपयोगी पारियां
पृथ्वी शा ने इस मुकाबले में दिल्ली के लिए 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 39 रन और सरफराज खान ने 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली।
रवि बिश्नोई ने लिए 2 विकेट, गौथम को मिली एक सफलता
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में लखनऊ के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन के एवज में 2 विकेट हासिल किए। उनके अलावा इस मुकाबले में 1 विकेट कृष्णप्पा गौथम को मिला। गौतम ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 1 सफलता अर्जित की। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा लखनऊ के किसी भी गेंदबाज को इस मुकाबले में सफलता नहीं मिली।