लखनऊ vs पंजाब: आईपीएल (IPL 2023) के मौजूदा सीजन यानी कि 2023 में बीते 28 अप्रैल को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 56 रनों से धूल चटा दी है। इसी के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 19 ओवर 5 गेंदों में 201 रन बनाकर लुढ़क गई।
मैच में हुई रनों की बारिश, आईपीएल में चौथी बार बने 450 से अधिक रन
बीते दिन के मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर गरज दिखाएं। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 257 रन बनाए जबकि पंजाब की टीम ने भी साहसिक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 201 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए थे। ऐसे में इस मैच में कुल 458 रन बना और इस दौरान 22 छक्के और 45 चौके निकले।
अगर बात करें आईपीएल रिकॉर्ड्स की तो यह चौथा मौका है जब आईपीएल में किसी भी मैच में 450 से अधिक रन बने हैं। अगर सबसे अधिक रनों वाले मुकाबले की बात करें तो वर्ष 2010 में राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में 469 रन बने थे।
लखनऊ बनाम पंजाब के मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 257 रन बनाए जबकि पंजाब की टीम ने 201 रन ऐसे में मुकाबले में कुल 458 रन बन गए। आईपीएल की हिस्ट्री में या चेन्नई बनाम राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
व्यक्तिगत तौर पर एक टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने वर्ष 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के विरुद्ध बनाया था। उस मुकाबले में क्रिस गेल के बल्ले से नाबाद 175 रनों की शानदार पारी आई थी। जो आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है।
आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर वाले मुकाबले
आईपीएल की हिस्ट्री में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 2010 में चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 469 रन बने थे।
वर्ष 2018 में इंदौर में खेले गए मुकाबले में कोलकाता और पंजाब के बीच 459 रन बने थे। बीते दिन यानी कि 28 अप्रैल 2023 को मोहाली में खेले गए एक रोमांचक मैच में लखनऊ और पंजाब के बीच 458 रन बने। साल 2017 में मुंबई में खेले गए एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच 453 रन बने थे। साल 2020 में शारजाह में खेले गए पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबले में 449 रन बने थे।
आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाली 5 टीमें
आईपीएल की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम टॉप पर है। जिसने 2013 में सहारा पुणे वारियर्स के खिलाफ 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। इस मामले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दूसरे पायदान पर है। जिसने मौजूदा सीजन यानी कि 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट खोकर 257 रन बनाए हैं।
नंबर तीन पर आरसीबी है जिस ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 248 रन बनाए थे। नंबर चार पर चेन्नई का नाम आता है जिसने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई में 246 रन बनाए थे। इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है जिसने पंजाब किंग्स के विरुद्ध इंदौर में 2018 में 245 रन बनाए थे।
आईपीएल की हिस्ट्री में सबसे अधिक बाउंड्री लगाने के मामले में नंबर दो पर पहुंची लखनऊ
बीते दिन लखनऊ बनाम पंजाब मुकाबले में बाउंड्रीज की झड़ी लग गई। दोनों टीमों की तरफ से चौकों और छक्कों की बरसात हुई। जिसमें कुल मिलाकर 69 बाउंड्री निकली। जिसमें 45 चौके और 22 छक्के थे। इस मैच से पहले केवल एक ही ऐसा मुकाबला आईपीएल में खेला गया है जहां पर इससे अधिक बाउंड्री लगी है।
वर्ष 2010 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले गए मैच में 69 बार गेंद सीमा रेखा के बाहर भेजी गई थी। ऐसे में लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में 22 छक्के और 45 चौके निकले। अब यह टीम आईपीएल में सबसे अधिक बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने के मामले में नंबर दो बन गई है।
आईपीएल हिस्ट्री में एक पारी में सबसे अधिक चौके -छक्के
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 42 चौके छक्के पुणे वारियर्स इंडिया और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में लगे थे। 2013 में खेले गए इस मैच में 21 चौके और 21 छक्के आए थे। यह चौके छक्के आरसीबी के बल्लेबाजों की तरफ से जड़े गए थे।
इस मामले में नंबर दो पर लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम है जिसने 2023 के सीजन में 41 गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा है जिसमें 27 चौके और 14 छक्के शामिल हैं। नंबर 3:00 पर केकेआर का नाम है जिसने 2018 में पंजाब किंग्स के विरुद्ध 39 गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजा था।
उस मैच में 24 चौके और 15 छक्के लगे थे। इसके बाद 2021 के एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने एक मुकाबले में 30 गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा था। जिसमें 30 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानिए नई लिस्ट
सबसे अधिक चौके- छक्के वाले 4 मैच
आईपीएल की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा चौके छक्के राजस्थान बनाम सीएसके के मुकाबले में 2010 में लगे थे। उस मैच में कुल 69 बाउंड्रीज आई थी। जिसमें 39 चौके और 30 छक्के शामिल थे। नंबर दो पर लखनऊ बनाम पंजाब का मुकाबला है। जिसमें कुल 67 बाउंड्री आई हैं। 67 बाउंड्रीज में 45 चौके और 22 छक्के शामिल हैं। कोलकाता बनाम पंजाब के बीच 2018 में खेले गए एक मैच में कुल 67 बाउंड्री आई थी।
जिसमें 36 चौके और 31 छक्के शामिल थे। साल 2008 में हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 65 बाउंड्री लगी। जिसमें 42 चौके और 23 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें- RCB vs RR : संजू सैमसन ने जीता टाॅस, विराट कोहली ने किया इस स्टार प्लेयर को आरसीबी के प्लेइंग 11 से बाहर