महाराष्ट्र और हैदराबाद के बीच हुए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम को 9 विकेट से शानदार जीत मिली। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
केदार जाधव ने एक बार फिर खेली अच्छी पारी, नौसद ने लगाया शतक
पहले बल्लेबाजी करने आई महाराष्ट्र की टीम को नौसद शेख और केदार जाधव ने शुरुआती झटको से उबारा। शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला एकदम खामोश रहा और वह मात्र 8 रन पर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें- आईसीसी ने चुनी साल 2022 की बेस्ट वनडे टीम, कोहली-रोहित नहीं बल्कि इन 2 भारतीयों को मिली जगह, देखें लिस्ट
केदार और नौसाद के बीच तीसरे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी हुई। केदार ने 71 रन की पारी खेली। वहीं नौशाद ने 152 रन बनाए। इन दोनों की पारी के चलते टीम का स्कोर पहली पारी में 385 रहा। हैदराबाद की तरफ से कार्तिक काक ने 7 विकेट लिए।
रोहित रायडू ने लगाया अर्धशतक, फॉलो ऑन नहीं बचा पाई हैदराबाद की टीम
पहली पारी में हैदराबाद के लिए अंबाती रायडू के भाई रोहित रायडू ने राहुल चिगुलापाली के साथ मिल एक अच्छी साझेदारी की। अंबाती रायडू ने 68 तो राहुल ने 55 रन की पारी खेली। जिसके चलते टीम ने किसी तरह 192 रन बनाए। फॉलोआन के चलते टीम को दुबारा बल्लेबाजी करने आना पड़ा।
ऋतुराज गायकवाड़ गोल्डन डक पर आउट, तरनजीत ने अकेले दिलाई जीत
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। चंदन सहनी ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। उनके अलावा केवल कैप्टन तन्मय अग्रवाल ने 43 रन की पारी खेली।
टीम का स्कोर किसी तरह से 219 रन पहुंचाया। अब महाराष्ट्र को जीत के लिए केवल 27 रन की जरूरत थी। पर ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ गोल्डन डक पर आउट हो गए। तरनजीत सिंह ने 200 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंद पर 30 रन बना अकेले टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। टीम ने ये मैच 9 विकेट से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की टीम को मिला क्रिस गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, खड़े खड़े करता छक्कों की बौछार, अकेले दम पर जिताने की क्षमता