धोनी से पूछा गया, क्या आप अगले साल IPL में खेलोगे? जानिए माही ने क्या दिया जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने में काफी समय है। ऐसे में उनके पास सोचने का समय है कि वह साल 2022 के टूर्नामेंट में भाग लेंगे या नहीं।

एमएस धोनी ने अपनी चाहने वालों को इशारा करते हुए बताया कि अभी टूर्नामेंट शुरू होने में काफी समय बचा है इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया है।

अभी आईपीएल शुरू होने में काफी समय बचा है

MS DHONI IPL

एमएस धोनी ने चेन्नई के एक कार्यक्रम में कहा,” मैं अभी संन्यास के बारे में सोच रहा हूं। आईपीएल शुरू होने में अभी काफी समय है। अभी हम नवंबर में खड़े हैं जबकि आईपीएल अप्रैल में होना है।”

चार बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है सीएसके

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 कि अगस्त माह में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वह आईपीएल खेल रहे हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हाल ही के दिनों में चैंपियन बनी है। इसके पहले भी चेन्नई तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। ऐसे में अब तक 4 बार सीएसके आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। सीएसके से ज्यादा केवल 5 बार मुंबई इंडियंस ट्रॉफी जीतकर आगे है।

images 27

साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला गया था। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को मात दी थी। मुकाबले के बाद कमेंटेटर हर्ष भोगले ने एमएस धोनी से सवाल पूछा था कि क्या वह अगले साल के आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- 1436 किमी पैदल चलकर धोनी से मिलने पहुंचा जबरा फैन, पांवों में पड़े छाले, अब मिला यह बड़ा गिफ्ट

इसके जवाब में महेंद्र धोनी ने कहा था कि यह सब बीसीसीआई पर निर्भर करता है। अगले साल आईपीएल में दो नई टीमें भी जुड़ रही हैं। ऐसे में सीएसके के लिए क्या बेहतर हो सकता है। इस पर चर्चा की जानी चाहिए ना कि हम टॉप 2 या 3 में रहने की सोच रहे हैं।

गौरतलब है कि एमएस धोनी हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर की भूमिका में टीम के साथ जुड़े थे। हालांकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।