बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया में दिखेंगे बड़े उलटफेर, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

14 दिसंबर को चटगांव में होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव हुए हैं। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शामिल नहीं होंगे।

वहीं उनकी जगह भारतीय टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इस सीरीज से बाहर रखा गया है।

प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे यह खिलाड़ी

रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की जगह सौरभ कुमार और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बेहतरीन प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान केएल राहुल शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। वही रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल रोहित की कमी महसूस नहीं होने देंगे। बता दें कि शुभमन गिल विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल को टीम में शामिल नहीं दिया गया था।

इन प्लेयर्स पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा तो वही नंबर चार पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे जिसके बाद नंबर पांच पर ऋषभ पंत को तथा नंबर 6 पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन को भारतीय चयनकर्ता कर रहे लगातार नजरअंदाज, अब इस देश की क्रिकेट टीम ने दिया लुभावना ऑफर

नंबर 7 पर आएगा यह घातक खिलाड़ी

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नंबर 7 पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।

यह खिलाड़ी संभालेंगे गेंदबाजी डिपार्टमेंट

पहले टेस्ट मैच में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है। बता दे की रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड टेस्ट मैचों में काफी शानदार रहा है।भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 86 टेस्ट मैचों में कुल 442 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं तेज गेंदबाज डिपार्टमेंट की बात की जाए तो नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी बांग्लादेश बल्लेबाजों को ध्वस्त करेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, अक्षर पटेल,  श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिला ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, धोनी जैसा करता छक्कों की बरसात और विकेट के पीछे लपकता कैच