IND vs NZ: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर रन के अंतर से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। इस जीत के साथ, भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2022 स्टैंडिंग में भी 12 अंक हासिल किए।
रनों के अंतर से भारत की सबसे बड़ी जीत
भारतीय स्पिनरों ने तीसरे दिन स्टंप्स पर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 140/5 पर रोकर वैसे ही बढ़त बना ली थी और उन्होंने चौथे दिन सुबह 43 मिनट में न्यूजीलैंड को 167 रन पर समेटकर शानदार जीत दर्ज की। दिसंबर 2015 में नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की गई 337 रनों की जीत को बेहतर करते हुए, रन के अंतर से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। यह सातवीं बार भी था जब भारत ने 300 या अधिक रनों से एक टेस्ट मैच जीता है। इस मैच के बाद कई रिकॉर्ड बने।
घर पर भारत की लगातार 14वी सीरीज जीत
जब घर में टेस्ट की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट टीम काफी समय से ‘अजेय’ है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) विजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ, विराट कोहली एंड कंपनी ने मुंबई में दूसरे टेस्ट में 372 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस प्रक्रिया में, भारत ने घर में अपनी लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीती।
पिछले 8 सालों से ज्यादा से भारत ने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारत फरवरी 2013 के बाद से घर पर कोई सीरीज नहीं हारा है। लगातार 14 टेस्ट सीरीज जीतना एक रिकॉर्ड इसलिए है क्योंकि भारत के बाद जो टीम इस सूची में है वह है ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू सरजमीं पर लगातार 10 सीरीज जीती है। और ये आज से 15 साल पहले की बात है।
ये भी पढ़ें- मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को 372 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
घरेलू सरजमीं पर अश्विन के 300 विकेट पूरे
न्यूजीलैंड के आखिरी बल्लेबाज को आउट करते ही अश्विन ने होम ग्राउंड में 300 विकेट ले लिए। ऐसा करने वाले वह विश्व के चौथे और भारत के दूसरे गेंदबाज बने। अश्विन के अलावा भारत के अनिल कुंबले ने ये उपलब्धि हासिल की है। इस सूची में सबसे शीर्ष पर श्रीलंका के गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन है।
एक कैलेंडर वर्ष में 50 विकेट
अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। अश्विन ने एक कैलेंडर वर्ष में चौथी बार 50 या उससे अधिक विकेट लिए। चार बार इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
एजाज पटेल का कमाल
भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट चटका कर एजाज विदेशी सरजमी पर ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने। इससे पहले एक पारी में 10 विकेट जिम लेकर और अनिल कुंबले भी ले चुके है लेकिन दोनों ने ये उपलब्धि अपने ही देश में हासिल की थी। एजाज ने इस मैच में कुल 14 विकेट अपने नाम किये।