आईपीएल नीलामी में नहीं मिला खरीदार, अब पाकिस्तान में गेंदबाजों की उड़ा रहा जमकर धज्जियां, 8 मैच में ठोक डाले 272 रन

आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में बस चंद दिनों का ही फासला रह गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है।

पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे जो मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बल्ले से कमाल की पारियां खेल रहा है। बीते दिन खेले गए एक मुकाबले में इस विदेशी बल्लेबाज ने चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी है।

इस कीवी खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा था

कीवी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने पीएसएल में बल्ले से धमाका किया है। लेकिन इस खिलाड़ी को पिछले साल हुई आईपीएल की मिनी नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

मगर यह खिलाड़ी अब पाकिस्तान की लीग में चौकों छक्कों की झड़ी लगा रहा है। पाकिस्तान की पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ खेलने वाले मार्टिन गुप्टिल मौजूदा सीजन में अब तक ढाई सौ से अधिक रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें :आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, अब गेंद से पाकिस्तान में मचाया कहर, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

मार्टिन गुप्टिल खेल रहे हैं धाकड़ पारियां

आपको बताते चलेगी बीते दिन खेले गए एक मुकाबले में मार्टिन गुप्टिल ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए सिर्फ 8 गेंदों में 21 रन ठोक डाले। इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इस मुकाबले से पहले खेले गए एक मुकाबले में कराची किंग्स के विरुद्ध उन्होंने 56 गेंदों पर 86 रनों की अविजित पारी खेली थी।

मौजूदा आईपीएल सीजन में किसी ने नहीं दिया था भाव

आपको बताते चलें कि मार्टिन गुप्टिल को बीते साल दिसंबर महीने में आयोजित हुई आईपीएल की मिनी नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था। उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखकर हर एक टीम पछता जरूर रही होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा फॉर्म में वे किसी भी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं और अगर वह आईपीएल में होते तो अपनी टीम को फायदा पहुंचा सकते थे।

गौरतलब है कि मार्टिन गुप्टिल मौजूदा समय में पाकिस्तान की लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक वे 8 इनिंग्स खेलकर कुल मिलाकर 272 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 45 रहा है। टूर्नामेंट में उनके बल्ले से अब तक 29 चौके और 10 छक्के देखने को मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें :6,6,6,6…रोहित शर्मा के साथी क्रिकेटर ने पाकिस्तान में बल्ले से मचाया तहलका, 222 के स्ट्राइक से ठोके रन