New Delhi: कोरोना वायरस के चलते पूरा देश आज बंद है। लॉकडाउन के समय में घर बंद लोगों का मनोरंजन करने के लिए दूरशदर्शन ने एक बार फिर से अपने चैनेल पर 80 के दशक के पॉपुलर धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ को चलाना शुरु कर दिया है। रामानंद सागर की इस रामायण में लोगों ने पहले राम और सीता को जितना प्यार दिया था। उससे ज्यादा आज दे रहे है। इस रामायण में राम का किरदार एक्टर अरुण गोविल ने निभाया हैं, और सीता का किरदार एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने निभाया था। इन दोनों किरदार को निभाने वाले एक्टर को आज भी लोग भगवान की नजरों से देखते है। लेकिन लोगों से इतना प्यार और पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी अरुण गोविल के दिल में एक मलाल है।
लाखों दिलों में भगवान राम की जगह पर रहने वाले अरुण गोविल को इस बात का बहुत दुख हैं कि रामायण में उनके काम को सरकार की ओर से कोई सम्मान नहीं दिया गया है। इस बात के लिए अरुण गोविल ने केंद्र और राज्य सरकारों के प्रति अपनी नराजगी जताई है। राम का किरदार निभाकर देश हर कोने पर में मशहूर हुए अरुण गोविल ने आज अपना ये दर्द सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने जाहिर किया है। अरुण गोविल नें अपने ट्वीटर पर अपना ये दुख बताते हुए एक ट्वीट किया।
चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहाँ तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया. #रामायण https://t.co/C91yuJClMr
— Arun Govil (@arungovil12) April 25, 2020
जिसमे उन्होंने लिखा- “चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया। और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया। ”
अरुण गोविल ने दर्द एक फैन के सवाल पूछने के बाद जवाब देते हुए कहा हैं। रघुवेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने अरुण गोविल को रामायण में उनके योगदान के लिए उनकी तारिफ करते हुए लिखा-“आपका योगदान अभिनय जगत में कमाल है, खासकर रामायण में, लेकिन आपको रामायण के लिए भी किसी पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया…? #रामवार्ता #रामायण” इसके जवाब में अरुण गोविल ने अपना ट्विट किया है।