Somerset Win T20 Blast: पिछले कुछ दिनों से विटालिटी T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा था। विटालिटी T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में 18 टीमें हिस्सा लेती हैं जिनके बीच दो ग्रुप बनाए जाते हैं। साउथ ग्रुप में 9 टीमें हैं इसी तरह नार्थ ग्रुप में भी 9 टीम में शामिल हैं।
कल 15 जुलाई को विटालिटी T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया है। विटालिटी T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को समर सेट टीम जीतकर चैंपियन बन गई है। समरसेट को विटालिटी T20 ब्लास्ट को जिताने में मेट हेनरी ने अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें- IND vs WI: जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 होंगे बड़े बदलाव, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया
समरसेट ने जीता विटालिटी T20 ब्लास्ट
आपको बता दें कि विटालिटी T20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच समरसेट और एसेक्स टीम के बीच खेला गया। एसेक्स टीम ने समरसेट के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिस कारण पहले बल्लेबाजी करने उतरी समरसेट टीम ने 20 ओवरों में 145 रन बनाए।
जिस कारण विपक्षी टीम को जीत के लिए 146 रनों का टारगेट मिला। एसेक्स टीम टारगेट का पीछा करते हुए 131 रन पर ढेर हो गई। जिस कारण समरसेट टीम ने इस मैच को 14 रनों से जीत लिया है।
मैट हेनरी ने किया कमाल
आपको बता दें कि 31 साल के न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने समर सेट की तरफ से खेलते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है समर सेट के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने फाइनल मैच में 4 विकेट चटकाए हैं और अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है।
आपको बता दें कि मैट हेनरी को खरीदने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन में कोई भी फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आगे नहीं आई थी जिस कारण न्यूजीलैंड टीम के खतरनाक गेंदबाज मैट हेनरी आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे।