ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड का नाम तो आप सभी लोग जानते ही होंगे। बता दे कि मैथ्यू वेड का 26 दिसंबर को जन्मदिन था। कहते हैं कि इन्सान के पास अगर हुनर और कुछ करने की लगन हो तो कोई परेशानी उन्हें रोक नही सकती ऐसा ही कुछ मैथ्यू वेड के साथ भी हुआ। आज हम आपको उनकी वह कहानी बताते हैं जो आप शायद ही जानते होंगे।
रग्बी खिलाड़ियों के परिवार में पैदा हुए मैथ्यू वेड ने अपनी कमजोरियों को मात देते हुए जीवन में कई संघर्ष किए और फिर अब जाकर वह चैंपियन बने हैं।
विरासत में मैथ्यू वेड को क्रिकेट नहीं बल्कि रग्बी मिला था। मैथ्यू वेड के पिता देश के जाने-माने रग्बी खिलाड़ी थे वहीं वेड के दादाजी रग्बी क्लब के अध्यक्ष थे तथा उनके भाई और कजिन भी सभी रग्बी खेल खेलते थे। वही स्कूल समय मैथ्यू वेड भी रग्बी खेले परंतु करियर के समय में उन्होंने क्रिकेट को रग्बी से ऊपर रखा।
ये भी पढे़ं- काव्या मारन की टीम ने किया बाहर तो नहीं मिला कोई नया खरीदार, आईपीएल में खेल चुका है 49 मैच
मैथ्यू वेड को हो गया था टेस्टिकल कैं’सर
बाद में मैथ्यू वेड ने क्रिकेट को गंभीरता से लेते हुए उस पर ध्यान केंद्रित किया। हालांकि मैथ्यू वेड को महज 16 साल की उम्र में में टेस्टिकल कैं’सर हो गया था जिसके बाद उन्हें कीमोथेरेपी से भी गुजरना पड़ा,
परंतु इस दौरान मैथ्यू ने हिम्मत नहीं हारी और कैं’सर से जंग जीतने के बाद घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2011 में मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से डेब्यू करने का अवसर मिला था।
ऑस्ट्रेलिया को बनाया चैंपियन
साल 2021 T20 वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड ने अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की आखिरी 3 गेदों मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। जिसके बाद फाइनल में जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था।
मैथ्यू वेड ने अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में 4498 रन बनाए हैं मैथ्यू वेड के इस रिकॉर्ड को सुनकर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मैथ्यू वेड को मैदान पर सब चीज सही से नजर नहीं आती है।
बता दे कि मैथ्यू वेड को कलर ब्लाइंडनेस है। इसके वजह से उन्हें दिन और रात में अलग-अलग रंगों को पहचानने में काफी परेशानी होती है परंतु उसके बावजूद भी मैथ्यू वेड मैदान पर आक्रामक तरीके से खेलते हैं।
यह भी पढ़ें : भारतीय स्टार क्रिकेटरों से ज्यादा है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सैलरी; कोहली, रोहित भी रह गए पीछे