हार्दिक पांड्या की टीम के धुरंधर ने मचाई तबाही, 223 के स्ट्राइक से ठोके 67 रन, फिर भी टीम को नहीं जिता सके

23 दिसंबर को हुए आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली और पिछले साल की चैंपियंस टीम गुजरात टाइटंस ने एक खिलाड़ी को रिटेन किया था जो अब बिग बैश लीग में जमकर हल्ला बोल रहा है। हालांकि शनिवार को हुए मैच में इस खिलाड़ी की कप्तानी पारी भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई।

दरअसल हम बात कर रहे हैं मैथ्यू वेड की जो कि बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेनस की ओर से खेलते हैं। होबार्ट हरिकेनस बनाम सिडनी थंडर के मैच में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू वेड ने शानदार पारी खेली थी।

इस दौरान मैथ्यू वेड ने 233 के तूफानी स्ट्राइक से 30 गेंदों में 67 रनों की कप्तानी पारी खेली। हालांकि उनकी यह शानदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई और सिडनी थंडर ने वह मैच 62 रनों से अपने नाम कर लिया।

मैच में होबार्ट के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था जिसके बाद सिडनी के बल्लेबाज मैच की शुरुआत से ही होबार्ट के गेंदबाजों पर काल बनकर पड़े।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला हार्दिक पांड्या जैसा घातक ऑलराउंडर, गेंद और बल्ले से बरपा रहा कहर, जल्द टीम इंडिया में हो सकती एंट्री

सिडनी के लिए पहले 3 ओवर में मैथ्यू गैलेक्स और एलेक्स हेल्स सलामी जोड़ी ने 36 रन बना दिए। जिसके बाद गैलेक्स आउट हो गए परंतु फिर एलेक्स हेल्स ने अपना आक्रामक रवैया बताया। गैलेक्स के आउट होने के पश्चात नंबर 3 पर रायली रुसो बल्लेबाजी करने के लिए उतरे परंतु वह भी 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर ही वापस पवेलियन चले गए।

एलेक्स हेल्स ने बनाए 77 रन

इसके बाद ओलिवर डेविस के साथ मिलकर एलेक्स हेल्स ने गेंदबाजों की जमकर क्लास ली तीसरे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 52 गेंदों पर 105 रन बना दिए जिसके बाद सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 228 रन बना डाले।

इस दौरान एलेक्स हेल्स ने 77 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए उसके अलावा ओलिवर डेविस ने 32 गेंदों में 65 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए हुए।

223 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

मैच में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैथ्यू वेड की होबार्ट हरिकेनस शुरुआत से ही संघर्ष करती हुई दिखाई दी टीम का पहला विकेट मात्र 7 रनों पर ही गिर गया जिसके बाद कप्तान मैथ्यू वेड ने पारी को संभालते हुए कुछ शानदार शॉट लगाए इस दौरान मैथ्यू वेड ने मात्र 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 30 गेंदों में 67 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.

इस दौरान मैथ्यू वेड ने 6 छक्के और 2 चौके भी लगाए थे हालांकि में मैथ्यू वेड के आउट होने के पश्चात होबार्ट हरिकेनस की बल्लेबाजी बिखर गई उसके बाद निचले क्रम में आए पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक भी नहीं पहुंच पाए और पूरी टीम 17 ओवर में ही 166 रन बनाकर आउट हो गई जिसके बाद सिडनी थंडर ने वह मैच 62 रनों से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें : 66666..बिग बैश लीग में 22 साल के बल्लेबाज ने कर दी चौके-छक्के की बरसात, 203 के तूफानी स्ट्राइक से ठोक डाले रन