आईपीएल 2023के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दिसंबर महीने की 23 तारीख को होना है। मीडिया में आ रही जानकारी की माने तो कोच्चि में इस बार की मिनी नीलामी होनी है। इसके लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है।
आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) का भी नाम शामिल हैं। उन्होंने इस सत्र के लिए अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपए रखा है।
साल 2023 की मिनी नीलामी के लिए केवल 1 करोड़ रुपए रखा है अपना बेस् प्राइस
आपको बताते चलेगी साल 2022 के आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में बरकरार रखा था।
मगर इस साल के आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज करने का चौंकाने वाला फैसला किया है। ऐसे में उन्होंने इस बार के लिए अपना बेस प्राइस केवल 1 करोड़ रुपए रखा है।
मयंक अग्रवाल के ऑक्शन में बिकने पर उनका हाल का प्रदर्शन आ रहा है आड़ें
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में कई बड़े नाम हर बार बिना बिके ही वापस लौटते हैं। आईपीएल की नीलामी के दौरान टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज करती हैं।
इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि मयंक अग्रवाल भी अनसोल्ड रह सकते हैं क्योंकि घरेलू सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। बात विजय हजारे ट्रॉफी की करें या फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की करें दोनों ट्रॉफी में उनका बल्ला खामोश रहा है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये मैच विनर प्लेयर
कप्तानी लेने के साथ ही पंजाब किंग्स ने किया रिलीज
आपको बताते चलें कि पंजाब किंग्स की टीम ने साल 2022 में अपने कप्तान केएल राहुल के लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ जुड़ने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा है।
पिछले सीजन में एक तरफ जहां पंजाब की उसका प्रदर्शन खराब रहा था तो वही पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल भी बल्ले से नाकाम रहे थे। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखकर पंजाब किंग्स ने उन्हें साल 2023 के आईपीएल के लिए रिलीज करने का बड़ा कदम उठाया है।
डोमेस्टिक सीजन में नाकाम रहे हैं मयंक अग्रवाल
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके मयंक अग्रवाल बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी नाकाम रहे थे।
बात करें अगर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन की तो उन्होंने उस दौरान केवल आठ मुकाबलों की आठ पारियों में 165 रन ही बनाए थे। मुस्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था। इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने तीनों मुकाबले खेल कर केवल 211 रन ही बनाए।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में ऐसा नजर आ सकती है टीम इंडिया का प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट