IND vs ENG: द्रविड़-बुमराह की एक गलती टीम इंडिया पर पड़ सकती भारी, 21 टेस्ट खेल चुके खिलाड़ी को नहीं दिया मौका

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिली है। आज जो टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है।

यह पिछले सितंबर में मैनचेस्टर में खेला जाना था, जिसे भारतीय खेमे में कोरोनो वायरस के मामले बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, लेकिन अब उसका सामना एक बहुत बदली हुई और नई लीडरशिप में खेल रही इंग्लैंड की टीम से हो रहा है।

2 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया का स्कोर 53 रन

एजबेस्टन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसके बाद टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने आयी टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन है। फिलहाल इस वक्त भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से खेल रूका हुआ है।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का आज इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। पुजारा 46 गेंद का सामना करते हुए महज 13 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं शुभमन गिल 24 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने भारत के दोनों विकेट झटके।

बुमराह-द्रविड़ की एक गलती टीम इंडिया पर पड़ सकती भारी

2 11

टीम इंडिया के अंतिम 11 में मैच विनर खिलाड़ी Mayank Agarwal को कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान जसप्रीत बुमराह द्वारा मौका नहीं दिया।

गौरतलब है कि Mayank Agarwalरोहित शर्मा के कवर के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया था और वो टेस्ट मैच से पहले पहुंच भी गए थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसके साथ ही मयंक अग्रवाल टी-20 और वनडे सीरीज़ का भी हिस्सा नहीं हैं।

खास बात यह थी कि Mayank Agarwal को चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड पहुंचाया गया था, ताकि अगर रोहित शर्मा फिट नहीं होते हैं तो वह प्लेइंग-11 के लिए उपलब्ध हो सकें, लेकिन रोहित शर्मा के नहीं खेलने के बावजूद मयंक अग्रवाल को नहीं खिलाया गया, बल्कि इस टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की।

21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं Mayank Agarwal

mayank ag

आपको बता दें, Mayank Agarwal ने अब तक अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 41.33 के स्ट्राइक रेट से 1488 रन निकले। ऐसे में अगर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में मौका मिलता तो वो टीम इंडिया के लिए एक अहम बल्लेबाज साबित हो सकते थे।

महज 13 रन बनाकर आउट हुए पुजारा

pujara out sad

कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान जसप्रीत बुमराह द्वारा मंयक अग्रवाल को मौका नहीं देना टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ मयंक अग्रवाल की जगह चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं दिया गया,लेकिन वो फेल साबित हुए। चेतेश्वर पुजारा 46 गेंद का सामना करते हुए महज 13 रन बनाकर आउट हो गए। अगर चेतेश्वर पुजारा की जगह बतौर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया तो शायद वो एक बड़ी पारी खेल सकते थे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: बारिश के चलते रूका मैच, टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन