10 महीने से टीम इंडिया से दूर, अब रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक बल्ले से मचाई तबाही, 5 छक्के भी उड़ाए

रणजी ट्रॉफी में केरल और कर्नाटक के बीच में खेले जा रहे मैच में फिलहाल कर्नाटक की टीम ने 68 रन की लीड ले रखी है। सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में केरल की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल की टीम 342 रन बना पाई। जवाब में कर्नाटक की टीम ने फिलहाल तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 410/6 रन बना लिए हैं।

सचिन बेबी ने लगाया शतक, तो कर्नाटक के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक

बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने मात्र 6 रन पर तीन शुरुआती बल्लेबाज के विकेट गवां दिए। जिसके बाद सचिन बेबी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत केरल की टीम ने 342 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- राॅबिन उथप्पा ने 171 के स्ट्राइक से ठोके 79 रन, 2 छक्के भी जड़े, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

जवाब में बल्लेबाजी करने आई कर्नाटक की टीम को उनके कैप्टन मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। मयंक पिछले 10 महीने से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं बना पाए है।

तबसे वह डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमा रहे है। अब उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार दोहरा शतक लगाया है। मयंक ने 360 गेंद पर 17 चौके और पांच छक्के की मदद से 208 रन बनाए।

इस रणजी में अभी तक लगा चुके है 2 शतक और 4 अर्धशतक

मयंक की इस पारी के चलते और लोअर मिडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाजी के दम पर अभी तक टीम ने 6 विकेट के नुकसान में 410 रन बना लिए है। मयंक अभी तक इस रणजी में शानदार रहें है। उनके बल्ले से अभी तक 2 शतक और चार अर्धशतक आ चुके है। वह अभी तक 6 मैच में 583 रन बना चुके है।

मयंक अग्रवाल के नाम टेस्ट मैच में जहां दोहरा शतक है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह तिहरा शतक भी लगा चुके है। इसके अलावा लिस्ट A मैच में उनका हाईएस्ट स्कोर 176 हैं।

ये भी पढ़ें- UP के 22 साल के बल्लेबाज ने ठोकी सेंचुरी, टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज का भी गरजा बल्ला