भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर से राजकोट के मैदान पर खेला जायेगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को अपने चार खिलाड़ियों को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना होगा, क्योंकि भारत के दल में कुल 15 खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमे से 11 ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. वहीं बाकि 4 खिलाड़ी बेंच पर बैठकर मैच देखेंगे.
बता दें, कि पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता हैं. इन चार खिलाड़ियों के अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती हैं.
मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज यह सभी खिलाड़ी काफी यंग हैं, इसलिए बेंच पर बैठकर भी यह खिलाड़ी काफी कुछ सीख सकते हैं और बाद में कभी इन खिलाड़ियों को भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं.