इन दिनों भारत में विमेंस प्रीमीयर लीग (WPL2023) खेली जा रही है। टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से पराजित किया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग में टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस मुकाबले में उनके खुद के बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली। दिल्ली की कप्तान ने इस मुकाबले में 42 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के उड़ा कर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। अब टीम की जीत के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
यूपी वारियर्स को पटखनी देखने के बाद खुश नजर आ रही हैं दिल्ली की कप्तान
टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम को 42 रनों के अंतर से पराजित करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत रही। हमारी बल्लेबाजी शानदार रही है। मैंने यहां भारत में बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया।
अब तक तो सब ठीक है। 200 रनों से ऊपर का लक्ष्य किसी को भी आश्चर्यचकित नहीं करता है। खेल के लिए शानदार विज्ञापन। आशा है यह जारी रहेगा। यह अब तक बहुत ही सुखद रहा है। हर कोई बहुत मिलनसार है। राजधानी में एक सुपर गेम देखने को मिला।’
ये भी पढ़ें :बदल गया विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले का समय, जानिए कितने बजे शुरू होगा MI vs GG मैच
मुकाबले में खुद के प्रदर्शन से लगा दी आग
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 211 रन लगाए थे। टीम की कप्तान मेग लैनिंग लर्निंग ने पारी की शुरुआत करते हुए 42 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के जड़कर तकरीबन 167 के स्ट्राइक रेट के साथ 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। इस मुकाबले से पहले खेले गए मुकाबले में भी उनके बल्ले ने कमाल का प्रदर्शन किया था। एक बार अब उन्होंने फिर खुद को साबित किया है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में दिल्ली द्वारा मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम पूरे 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी। लक्ष्य का पीछा करने वाली उत्तर प्रदेश के लिए ताहिला मैकग्रा ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। उन्होंने इस विस्फोटक पारी के दौरान 50 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के लगाए।