जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी हुई खत्म, 14 महीने से थीं हिरासत में

New Delhi: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी PDP की प्रेजिडेंट और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्य मंत्री महबूबा मुफ्ती को को आखिरकार नजरबंदी से रिहा कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि महबूबा मुफ्ती को राज्य से आर्टीकल 370 के हटाए जाने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

वहीं अब महबूबा मुफ्ती को एक साल से ज्यादा का समय नजरबंदी में गुजारने के बाद फाइनली रिहा कर दिया गया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सरकार ने महबूबा मुफ्ती को नजरबंदी से आजाद करने का फैसला लिया है।

पूर्व चीफ मिनिस्टर ऑफ जम्मू कश्मीर महबूबा मुफ्ती को पूरे 434 दिन (करीब 14 महीने) के बाद नजरबंदी से रिहा किया है। मां महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद उनकी बेटी इल्तिजा ने अपनी मां के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए मुश्किल समय में उनका साथ देने वाले लोगों का शुक्रियां अदा किया है।

अपनी रिहाई के बाद से ही महबूबा मुफ्ती फिर से काफी एक्टिव हो गई है, उन्होंने हाल ही में जानकारी दी है कि शुक्रवा के दिन 16 अक्टूबर को वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर ट्वीट करते हुए लिखा – ” महबूबा मुफ्ती को लगातार नजरबंद हिरासत में रखना, हमारे लोकतंत्र के मूल सिद्धांतो के खिलाफ था।” बताते चले कि पिछले साल जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया गया था, वहीं उसी समय राज्य के पहले वाले कुछ खास प्रमुख नेताओं नजरबंद करके हिरासत में ले लिया गया था, उन्ही में से एक महबूबा मुफ्ती भी थी।