MI vs DC : ललित यादव और अक्षर पटेल की ताबतोड़ बल्लेबाजी के चलते एक खराब शुरुआत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुम्बई इंडियंस को 10 बॉल शेष रहते 4 विकेट से मात दी। केवल 32 रन के स्कोर में दिल्ली ने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद पृथ्वी शॉ और ललित यादव ने कुछ हद तक पारी को संभाला, जिसके बाद अक्षर और ललित की जोड़ी टीम को जीत तक ले गई।
आज के मैच में कुल 8 रिकॉर्ड बने, जहां रोहित शर्मा ने इतिहास रचा, वहीं मुम्बई इंडियंस के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड शामिल हुआ। (MI vs DC )
आइये डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नजऱ – (MI vs DC )
1. रोहित शर्मा का ये बतौर कप्तान आईपीएल में 130 वां मैच था। आईपीएल इतिहास में वह गौतम गंभीर को पीछे छोड़ के तीसरे सबसे अनुभवी कप्तान बन चुके है उनसे आगे अब केवल एमएस धोनी (204) और विराट कोहली (140) है।
2. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके (495) लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नम्बर 5 पर पहुँच गए। उन्होंने गौतम गंभीर (492 चौके) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में सबसे ऊपर शिखर धवन है जिनके नाम 654 चौके है। वहीं दूसरे, तीसरे, चौथे नम्बर पर क्रमशः विराट कोहली, डेविड वार्नर और सुरेश रैना है।
3. ईशान किशन ने पिछले आईपीएल के अपना फॉर्म जारी रखा है। पिछले 3 आईपीएल में किशन के आंकड़े लाजवाब रहें है – 50*(25), 84(32), 81*(48).
4. ईशान किशन ने अपने आईपीएल करियर में 1500 रन पूरे किए।
5. आज के मैच में सबसे ज्यादा रन ईशान किशन के बल्ले से आये थे। उन्होंने 48 गेंदों पर 81 रन बनाए।
A strong finish by MI – 177/4. Kishan scored an unbeaten 81, a magnificent knock by him. Rohit with 41 and Tilak Varma impressed on debut as well. Kuldeep made a grand return with 3 wickets, Khaleel picked 2. An exciting chase ahead. pic.twitter.com/ckug6Tfq90
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2022
6. आज दिल्ली के दो बल्लेबाज डक पर आउट हुए, डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज थे, मनदीप सिंह और रोवमन पॉवेल।
7. आज के मैच में 36 चौके और 13 छक्के लगे। ईशान के बल्ले से सबसे ज्यादा चौके (11) और अक्षर के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के (3) आये।
Mumbai Indians continues their streak of losing their opening game of an IPL season. They’ve not won since 2012.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2022
8. 2012 के बाद से मुम्बई इंडियंस कभी भी आईपीएल में अपना ओपनिंग मैच नहीं जीत पाया है।