इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा सीजन के अंतर्गत आज संडे यानि की रविवार को डबल हेडर के मुकाबले खेले जाने हैं। दिन के पहले मुकाबले में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार की जाने वाली मुंबई इंडियंस (MI) का सामना युवा कप्तान नितीश राणा के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हो रहा है। दोनों टीमों की कोशिश यह होगी कि मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति को और बेहतर किया जाए।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी चुनौती रिंकू सिंह होंगे। क्योंकि इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के पिछले दो मुकाबलों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीमों के नाक में दम किया था।
सूर्यकुमार यादव ने संभाली कप्तानी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दरअसल नियमित कप्तान रोहित शर्मा को पेट की समस्या है। इस कारण उन्होंने आराम लिया है।
अर्जुन तेंदुलकर को मिला मौका
इसके अलावा मुंबई की प्लेइंग 11 में डुएन जॉनसन को शामिल किया गया है। वहीं इंपैक्ट प्लेयर में अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम है और इस मैच में वह मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों के रिजल्ट पर एक नजर
एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को हराया था तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में शिकस्त दी थी।
ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस का ऐसा रहा है प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम को केवल एक ही जीत नसीब हुई है। वह भी उसे उसके पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और उसे अब तक एक भी जीत नहीं नसीब हुई है तो मुंबई इंडियंस की टीम ने उसी को हराकर पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी।
मुंबई की टीम का प्रदर्शन उसकी उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है लेकिन इस मुकाबले में उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह उभरे हैं।
जिन्होंने पिछले दो मुकाबलों में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। नितीश राणा के नेतृत्व वाली केकेआर की टीम अब तक दो मुकाबले जीतकर अंकतालिका में खुद को पांचवें स्थान पर बरकरार रखा है।
अब तक एक जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को सूर्यकुमार यादव और टीम के अन्य बल्लेबाजों के फॉर्म में लौटने की चिंता सता रही है। सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
मुंबई को पीयूष चावला से होंगी उम्मीदें
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की समस्या के कारण पहले मुकाबले में खेलने के बाद अन्य मुकाबलों में नहीं दिखाई दिए हैं।
ऐसे में मुंबई के खेमे में तेज गेंदबाजी का जिम्मा जेसन बेहरेनडॉर्फ और रिले मेरिडिथ के कंधों पर होगा। दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजों में से टीम को पीयूष चावला से बड़ी उम्मीदें होंगी। इस खिलाड़ी ने हाल के मैचों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
केकेआर की इस खिलाड़ी के कारण बढ़ गई है टेंशन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसैल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। मगर रिंकू सिंह ने टीम के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। कोलकाता के लिए कप्तान नितीश राणा, रहमान उल्लाह गुरबाज और व्यंकटेश ने शानदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें :RCB vs MI: धमाकेदार जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, विराट कोहली को लेकर कही ये बात
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीम इस प्रकार है
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन, राइली मेरेडिथ।
ये भी पढ़ें :225 के स्ट्राइक से अंजिक्य रहाणे ने मचाया तहलका, 61 रन की तूफानी पारी खेल MI के जबड़े से छीनी जीत