IPL 2021: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में खिलाड़ियों की बदली पोजिशन, जानिए रेस में कौन आगे?

मंगलवार को आईपीएल के दो मुकाबले खेले गए। वहीं पहला मुकाबला दिन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया और दिल्ली कैपिटल्स ये मैच हार गया। वहीं दूसरे मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया और पंजाब किंग्स इस मैच को हार गयी। वहीं इस बीच इस मैच के बाद अंकतालिका में बड़ा बदलाव हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मुंबई को लगातार 3 हार के बाद पहली जीत देखने को मिली। वहीं उसकी जीत ने अंकतालिका के समीकरण भी बदल दिए हैं। इस सीजन उसकी कुल 5 जीत हो गई हैं और अब वह प्वॉइंट्स टेबल में भी 5वें पायदान पर है।

वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी संभावना को और मजबूत कर लिया है। वह अंकतालिका में अभी भी चौथे स्थान पर बनी हुए है और 10 अंकों के साथ उसने अपना रनरेट और मजबूत कर लिया है। इसी के साथ 8 टीमों की इस लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली (DC) के बाद सिर्फ कोलकाता ही ऐसी टीम है, जिसका रनरेट पॉजिटिव में है।

IPL 2018 620x400 1

इसी के साथ प्लेऑफ की दौड़ में चेन्नई और दिल्ली अब लगभग सुरक्षित हैं। हालांकि गणितीय समीकरणों के चलते अभी उनका क्वॉलीफाई कन्फर्म नहीं हुआ है। लेकिन इसके बाद प्लेऑफ की बाकी बची दो पॉजिशन के लिए 5 टीमों में मुकाबला अभी भी दिलचस्प बना हुआ है।

ऑरेंज कैप धारक / आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन:

454 रन – शिखर धवन (11 पारियां)

433 रन – संजू सैमसन (10 पारियां)

422 रन – केएल राहुल (10 पारियां)

394 रन – फाफ डु प्लेसिस (9 पारियां)

332 रन – मयंक अग्रवाल (9 पारियां)

इस बीच इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज दिल्ली के शिखर धवन है। वहीं मंगलवार को 24 रन की पारी खेलकर उन्होंने ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा कर लिया है और अब उनके 454 रन हो गए हैं।

आईपीएल 2021 में पर्पल कैप होल्डर/सबसे ज्यादा विकेट:

23 विकेट – हर्षल पटेल (10 मैच)

18 विकेट – आवेश खान (11 मैच)

16 विकेट- जसप्रीत बुमराह (11 मैच)

14 विकेट – क्रिस मॉरिस (8 मैच)

13 विकेट – राशिद खान (10 मैच)

इसी के साथ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने 23 विकेट्स के साथ अपने पहले पायदान पर सुरक्षित रखा है।