IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने कीवी टीम को 6 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। दूसरे टी-20 मुकाबले में बड़ी हार झेलने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बड़ा बयान दिया है।
‘अगर इतना होता स्कोर तो भारत के लिए हो सकती थी मुश्किल’
दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हार मिलने के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “यह क्रिकेट का शानदार खेल था। इसे इतना करीब लाने के लिए गेंदबाजों का शानदार प्रयास था। अगर हमें 10 या 15 अतिरिक्त मिल जाते तो यह मैच जीत सकते थे।”
अपनी बात को जारी रखते हुए मिचेल सैंटनर ने कहा, “उन्हें लाइन पर लाने के लिए सूर्या और हार्दिक की बल्लेबाजी काफी अच्छी थी। हमने स्पिन के 16 या 17 ओवर फेंके, निश्चित रूप से कुछ अलग है। उछाल के साथ, यह चुनौतीपूर्ण लग रहा था। आप निश्चित नहीं हैं कि एक अच्छा योग क्या होता है। 120 एक अच्छा स्कोर हो सकता था। रोटेशन का अंतर हो सकता था।”
लखनऊ में ऐसा रहा है मेहमान टीम के कप्तान का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 23 गेंदों का सामना करके एक चौके की बदौलत 82.61 के स्ट्राइक रेट के साथ टीम के लिए 19 रनों का योगदान दिया। हालांकि, वह अपनी टीम को इस मुकाबले में जीत नहीं दिला सके।
गौरतलब है कि मेहमान टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में भारत को 21 रनों से पराजित किया था। लेकिन लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में कीवी टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। ऐसी में सीरीज जीत का फैसला तीसरे एवं अंतिम टी-20 मुकाबले से होगा।
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़कर टीम इंडिया को दिलाई 6 विकेट से जीत, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड