“मुझे नहीं लगा हम कभी सुरक्षित थे…”, 176 रन बनाने के बाद भी कप्तान मिचेल सेंटनर को नहीं थी जीत की उम्मीद, दिया ये बयान

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम ने 21 रनों से बेहद शानदार जीत दर्ज की है। भारत को रांची के मैदान पर 21 रनों से हराने के बाद कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। मेहमान टीम को वनडे मुकाबलों की तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।

रांची में 27 जनवरी को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की टीम केस्को के जवाब में टीम इंडिया मुकाबले में 20 ओवर में केवल 155 रन ही बना सकी।

भारत के लिए इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।

जीत दर्ज करने के बाद काफी खुश है कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “इसमें शामिल सभी लोगों के लिए यह थोड़ा झटका देने वाला था, कि गेंद दूसरी पारी में कितना घूम रही थी,लेकिन यह एक शानदार खेल था और अंत में काफी नज़दीक आ गया था। हमने एकदिवसीय श्रृंखला में बहुत सारे रन देखे। लेकिन गेंद को थोड़ा और स्पिन करते हुए देखना अच्छा लगा।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: अगर नहीं हुआ होता ऐसा तो न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी आसानी से टीम इंडिया जीत जाती पहला टी20 मुकाबला

मुझे नहीं लगता कि हम कभी भी सुरक्षित थे, 170 के आसपास डेरिल के साथ एक-दो ओवर हिट करना अच्छा था और उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, हमें पता था कि हमें 180 के आसपास बनाने थे। पावरप्ले में कुछ विकेट चटकाना अच्छा था और वनडे में ऐसा करने में परेशानी हुई थी।”

पहले से ही पता था न्यूजीलैंड के कप्तान को इस बारे में

कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा कि वह टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाह रहे थे। उन्होंने कहा,“टॉस के समय हम गेंदबाजी करने जा रहे थे क्योंकि हम जानते हैं कि यहां लक्ष्य का पीछा करना काफी अच्छा होता है, विशेषकर ओस के साथ।

हमेशा यही चुनौती होती है (कप्तान द्वारा खुद का इस्तेमाल करने पर)। आप आसान ओवर और इस तरह की चीजें करते हुए नहीं दिखना चाहते। हम जानते थे कि गेंद पावरप्ले में घूम रहा था और एक को आउट करना अच्छा था।”

गौरतलब है कि तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने t20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारत को 21 रनों से धूल चटा दी है। t20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे हो गई है। दूसरी तरफ भारतीय टीम को यदि सीरीज जीतने की उम्मीदें बरकरार रखनी है तो उसे हर हाल में अगला मुकाबला जीतना होगा। सीरीज का अगला मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला‌ जाएगा।

ये भी पढ़ें : ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जीतने के बाद शुभमन गिल के बदले तेवर, कोच या कप्तान नहीं बल्कि इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट