Mithali Raj ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस के लिए शेयर किया खास मैसेज

भारतीय क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 39 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

वर्तमान में टीम इंडिया को कप्तान के रूप में सेवाएं देने वाली मिताली राज (Mithali Raj) का क्रिकेट कैरियर 23 साल से अधिक लंबा रहा है।

सोशल मीडिया पर साझा किया भावुक संदेश

मिताली राज (Mithali Raj) ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक लंबा संदेश साझा करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है।

उन्होंने अपने नोट में लिखा,” मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। ये सफर काफी लंबा रहा जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले, पिछले 23 सालमेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे. हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं..।”

मिताली राज (Mithali Raj) क्रिकेट कैरियर पर नज़र

mitali raj2 1बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 23 साल से भी अधिक समय तक इंडियन क्रिकेट पर राज किया है। भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेलकर एक शतक की बदौलत 699 रन बनाए हैं।

वनडे में उनके बल्ले से 232 मुकाबलों की 211 इनिंग्स में 50.68 के औसत और सात शतकों की मदद से 7805 रन। जबकि मिताली राज ने 89 टी-20 मुकाबलों की 84 पारियों में 2364 बनाए हैं।

इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 37.52 और सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 97 रनों का रहा है। अगर वहीं उनकी बॉलिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने 232 वनडे मुकाबलों की 10 पारियों में 8 विकेट झटके हैं।

खेल रत्न पुरस्कार से हो चुकी सम्मानित

mitali khelrभारतीय क्रिकेट की महिला कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अपने देश के लिए क्रिकेट के क्षेत्र में शानदार काम किया है। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।

इसी कड़ी में साल 2021 में मिताली राज (Mithali Raj) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड प्रदान किया था। खेल रत्न पुरस्कार के तौर पर ₹2500000 का नगद इनाम और एक सम्मान पत्र दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- 3 भारतीय क्रिकेटर, जो वनडे में कभी नहीं हुए आउट; फिर भी टीम से कर दिए गए बाहर