कांग्रेस के बा’गी विधायकों का भोपाल आना र’द्द, बेंगलुरु एयर’पोर्ट से वापस होटल लौटे

New Delhi:ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों सुर्खियों की टॉप ट्रें’ड हेडला’इन में बने हुए है। कांग्रेस को छो’ड़ भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक और खबर सामने आई है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सपोर्ट में 19 कांग्रेस के बा’गी विधायक आज बेंगलुरु फ्लाइट पकड़कर भोपाल आने वाले थे। लेकिन अब खबर आई हैं कि ये सभी MLA बेंगलुरु एयरपोर्ट तक पहुंचकर वापस अपने होटल चले गए, और फिलहाल बेंगलुरु में अपने होटल में रहेंगे। इसके साथ ये भी बताया जा रहा है कि भोपाल एयरपोर्ट पर MLA को लेने आने आई गाड़ी को भी वापस भेजवा दिया गया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का सपोर्ट करने वाले इन 19 विधायक में से 6 विधायक मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल है। हालांकि बेंगलुरु से इनकी वापसी के कुछ समय पहले ही सीएम कमलनाथ की सिफा’रिश पर राज्यपाल लालजी टंडन नें इन 6 मंत्रियों को उनकी पदों से ह’टा दिया। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कांग्रेस के ये विधायक सीएम कमालनाथ का नाम लेकर चि’ल्लाते हुए नारे लगा रहे थे कि “कमलनाथ सरकार गई गई गई”

1 65

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने के बाद 22 विधायक जिनमे से 6 मंत्री पद पर थे। ज्यादातर समर्थक MLA ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही विधानसभा से इ’स्तीफा दे दिया। राज्यपाल ने इमरती देवी, तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चौधरी को उनके मंत्री पद से हटाया है।

बता दें कि 19 विधायको ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपने इस्ती’फा लेटर ई-मेल किए थे। वहीं सीएम कमलनाथ ने BJP पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके 19 विधायकों को बेंगलुरु में कै’द कर रखा है। हालांकि BJP ने खुद पर लगे इस आ’रोप को खारिज किया है। फिलहाल अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय मे मध्य प्रदेश की राजनीति किस ओर रूख करती है। खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।