प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान वे सबसे पहले कर्नाटक के तुमकुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने श्रीसिद्धगंगा मठ पहंचकर प्रधानमंत्री म्यूजितम की की नीवं रखी। इसके बाद पीएम मोदी 6 करोड़ किसानों को नए साल का खास तोहफा दिया। दरअसल पीएम मोदी ने तुमकुर में सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त किसानों को दी। इसके लिए पीएम मोदी ने डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए 12 हजार करोड़ की धनराशि को 6 करोड़ किसानों में ट्रांसफर किए। बता दें, किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है।
पीएम मोदी ने इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, आज मुझे कई साल के बाद यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, लेकिन मैं श्री श्री शिवकुमार स्वामी की कमी महसूस हो रही है।
वहीं नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाली कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “अभी कुछ हफ्ते पहले ही संसद में नागरिकता संशोधन कानून पास हुआ था। इस दौरान कांग्रेस और उनके साथी संसद के खिलाफ उठखड़े हुए। जिस तरह की नफरत वो हमसे करते हैं, वैसा ही स्वर देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है। ये लोग भारत की संसद के खिलाफ ही आंदोलन कर रहे हैं।”
पीएम मोदी ने आगे कह कि, “ये लोग पाकिस्तान से आए दलितों, पिछड़ों और प्रताड़ितों के खिलाफ ही आंदोलन करने में जुटे हुए हैं। यह पूरी तरह से जगजाहिर है कि पाकिस्तान का जन्म धर्म के आधार पर हुआ था और तब से ही दूसरे धर्मों के लोगों के साथ अत्याचार शुरू हो गया था। समय के साथ पाकिस्तान में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाइयों पर लगातार अत्याचार बढ़ता रहा है।’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “ये लोग शरणार्थियों के खिलाफ ही जुलूस निकाल रहे हैं, लेकिन जिस पाकिस्तान में वहां के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। उसपर इन लोगों के मुंह पर ताले क्यों लगे हुए हैं। हमारा यह फर्ज है कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों की मदद करें।चाहे हिंदु हो या फिर दलित। लोगों को हम उनके नसीब पर नहीं छोड़ सकते हैं।”