WWWWWWWW…मोहम्मद आमिर ने साथी गेंदबाज के साथ मिलकर गेंद से मचाया कहर, उन्मुक्त चंद की टीम को मिली करारी हार

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में सिलहेट स्ट्राइकर्स ने चटगाँव चैलेंजर्स को एक तरफा मैच में 8 विकेट से मात दी। शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सिलहेट स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

मोहम्मद आमिर और रेजौर रहमान रजा ने मिलकर चटकाए 6 विकेट

बल्लेबाजी करने आई चटगाँव चैलेंजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके सलामी बल्लेबाज मेहदी मेहरूफ रन आउट हो गए। उसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो टीम के नौ आउट होने तक चलता रहा।

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रेजौर रहमान रजा के संग मिल कर आधी से भी ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया। आमिर ने 7 रन देकर दो विकेट लिए वहीं रहमान ने 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। भारत के उन्मुक्त चंद केवल 5 रन बना पाए।

चटगाँव चैलेंजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन आफीफ हुसैन ने बनाए। वह 25 रन बना पाए। इस तरह पूरी टीम मात्र 89 रन बना पाई।

ये भी पढ़ें- जब Suryakumar Yadav से छिन गई थी कप्तानी, खराब फॉर्म की वजह से टीम से भी बाहर, फिर भी नहीं मानी हार

नजमुल शान्तो और जाकिर हसन के बीच हुई बड़ी साझेदारी, टीम की जीत में दिया अहम योगदान

जवाब में बल्लेबाजी करने आई सिलहेट स्ट्राइकर्स को बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी नजमुल शान्तो ने शानदार शुरुआत दिलाई। नजमल और जाकिर हसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी ने टीम की जीत की नींव रखी।

नजमुल शान्तो ने नाबाद 43 रन की पारी खेली वहीं जाकिर ने 27 रन बनाए। जिसके चलते टीम ने महज 12.3 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। रेजौर रहमान रजा को उनकी शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

जीत के बाद सिलहेट स्ट्राइकर्स के कप्तान मशरेफ मोर्तजा ने कहा कि टॉस काफी अहम था। वो खुशकिस्मत थे कि वह ये टॉस जीत पाए। पहली गेंदबाजी करना उनके पक्ष में गया। साथ ही उन्होंने मोहम्मद आमिर की भी तारीफ की उन्होंने कहा वह हमेशा से एक स्टार खिलाड़ी रहे है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया बना पाएगी जगह? जानिए क्या बन रहें ताजा समीकरण