“विराट मेरा फेवरिट है, उसकी कोई तुलना नहीं”, मोहम्मद आमिर ने कोहली के बांधे तारीफों के पूल, दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जय- जयकार इन दिनों पूरी दुनिया के कोने – कोने में हो रही है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान से भी इस क्रिकेटर के लिए प्यार उमड़ा है।

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर फॉर्म में लौटने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ दिनों पहले टीम के लिए रन बनाने की खातिर क्रीज पर संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे। ऐसे में उस दौरान विराट कोहली की लगातार आलोचना जारी थी। लेकिन अब जब विराट कोहली ने अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद करा दिया है तो Virat Kohli के फैन उनपर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।

क्रिकेट फैंस ही नहीं क्रिकेट जगत की लोग भी Virat Kohli की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammed Aamir) ने भी विराट कोहली की जमकर सराहना की है।

मोहम्मद आमिर ने की विराट कोहली की दिल खोलकर तारीफ

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने Virat Kohli के फॉर्म में लौटने पर उनकी खूब तारीफ की है। कुछ दिनों पहले ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली के दिन लद गए हैं और यह क्रिकेटर अब कभी फॉर्म में वापस नहीं आ पाएगा। लेकिन विराट ने एक बार फिर सभी के अनुमानों पर पानी फेर दिया है।

मौजूदा समय में Virat Kohli के बल्ले से टीम इंडिया के लिए भर भर कर निकल रहे हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,“विराट कोहली इस युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मैं हर इंटरव्यू में यही कहता हूं। मैंने भी उसको गेंदबाजी की है। विराट कोहली की कोई तुलना नहीं है।

जिस तरह का उनका अनुशासन, मानसिकता और दबाव को झेलने की काबिलियत उनके जैसी दुनिया में किसी के पास नहीं है। लोग विराट कोहली की तुलना दूसरों से करते हैं, कोहली की कोई तुलना नहीं। वह इस युग के सर्वश्रेष्ठ हैं।”

ये भी पढ़ें- भारत vs नीदरलैंड मैच में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल तो रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

T20 वर्ल्ड कप में लगा चुके हैं अब तक दो हाफ सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2022 में अब तक Virat Kohli दोनों मुकाबलों में भारत के लिए शानदार फिफ्टी जड़ चुके हैं।

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले में 31 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को उस मुकाबले में भी जीत दिलाई थी। इसके अलावा उन्होंने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 62 रनों की नाबाद पारी खेली है।

अगले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ देखने को मिलेगा विराट कोहली के बल्ले का कहर

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे अब तक टूर्नामेंट के दोनों मुकाबलों में हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं।

ऐसे में उम्मीद है कि कोहली का बल्ला अगले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जमकर आग लगा। विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम विश्व कप के ग्रुप- बी में टॉप पर कायम है।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये विराट रिकाॅर्ड