टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रहे और अपने जमाने के मशहूर फील्डर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने स्पोर्ट्सकीड़ा नाम की वेबसाइट पर अपनी इंडियन प्रीमियर लीग( IPL) की पसंदीदा टीम चुनी है।
उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने अपनी टीम की अगुवाई का जिम्मा और विकेट कीपिंग का दायित्व एमएस धोनी (MS Dhoni) को दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी ऑल टाइम आईपीएल टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एवं आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी जगह दी है।
मगर उन्होंने अपनी टीम में डेविड वॉर्नर और शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ियों को जगह ना देकर सबको चौंकाया है।
इन खिलाड़ियों को दिया ओपनिंग का जिम्मा
मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल टीम के ओपनर के तौर पर वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया है। जबकि मोहम्मद कैफ की टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आएंगे। जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद कैफ ने सुरेश रैना (Suresh Raina) को टीम में शामिल किया है।
इसके बाद नंबर पांच पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मिस्टर 360-degree डिविलियर्स को जगह दी है।और धोनी को अपनी टीम का कप्तान बनाकर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी सौंपी है। दूसरी तरफ मोहम्मद कैफ की टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मौजूदा सत्र में आईपीएल खेल रहे आंद्रे रसेल (Aandre rassel) जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
ऐसा होगा कैफ की टीम का गेंदबाजी आक्रमण
मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल में गेंदबाज के तौर पर गुजरात टाइटंस के लिए मौजूदा समय में शानदार परफॉर्मेंस कर रहे राशिद खान (Rashid Khan) को जगह दी है। इसके अतिरिक्त मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में स्पिनर के रूप में सुनील नरेन को भी शामिल किया है।
इन दो स्पिनर गेंदबाजों के अलावा मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा और मुंबई इंडियंस के वर्तमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजी आक्रमण को धार देने के लिए टीम में जगह दी है।
मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) द्वारा चुनी गई ऑल टाइम आईपीएल- 11 इस प्रकार है:
टीम : क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डीविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, सुनील नारेन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।