इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20I वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें 5 विकेट से 6 गेंद शेष रहते इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए उनके स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने विनिंग रन बनाए।
5 विकेट से मिली इंग्लैंड टीम को जीत
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने बनाए, जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सैम करन ने झटके, जिन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
इंग्लैंड को मिली शानदार जीत
मिले 138 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरूआत कुछ खास नहीं रही और एलेक्स हेल्स महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जोस बटलर 26 रन पर आउट हो गए।
इंग्लैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने धुआधांर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 49 गेंद पर 52 रन बना दिया और पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन लिया। इस जीत के साथ वर्ल्ड कप का नया चैंपिनय इंग्लैंड बन गया और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।
पाकिस्तान की हार पर शोएब अख्तर ने कुछ यूं अंदाज में मोहम्मद शमी ने कसा तंज
Sorry brother
It’s call karma 💔💔💔 https://t.co/DpaIliRYkd
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार के बाद बेहद दुखी नजर आया। इस बात का अंदाज ऐसे लगाया जा सकता है जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को हार मिली तो उन्होंने अपने ट्वीट से टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की।
हालांकि शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर मोहम्मद शमी ने मजेदार तरीके से तंज कसा। मोहम्मद शमी ने इस ट्वीट पर भारत जवाब देते हुए लिखा कि, “सॉरी ब्रदर, इसे कर्म कहते हैं।”
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या का गरजा बल्ला, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 का लक्ष्य